नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः बादलपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया गया है. तलाशी लेने पर आरोपी के पास से अवैध गांजा, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी गांजा बेचने के साथ साथ आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम देता है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना पुलिस त्योहारों को लेकर चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मारीपत रेलवे स्टेशन चौराहे के पास एक हिस्ट्रीशीटर घूम रहा है. पुलिस ने सूचना के आधार पर हिस्ट्रीशीटर को पकड़ लिया. तलाशी ली तो उसके पास से अवैध तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ.
वहीं उसके पास से तलाशी में 1 किलो 500 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया. आरोपी का नाम अमित उर्फ फौजी बताया गया है. इस संबंध में बादलपुर के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का बदमाश है, जो पूर्व में भी जेल जा चुका है. वहीं इसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है.