ETV Bharat / jagte-raho

ग्रेटर नोएडा: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार - fraud case noida

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सूरजपुर थाना क्षेत्र से दो ठगों को गिरफ्तार किया है. जो लोगों को ओप्पो कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किया करते थे. जिनके पास से पुलिस ने लैपटॉप और कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं.

Graeter Noida police arrested 2 fraudsters in Surajpur
सूरजपुर थाना
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 5:47 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो भोले-भाले लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे पैसे लेकर ठगी कर रहे थे. एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप और कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपी 5 हजार रुपये लेकर ओप्पो कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किया करते थे.

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार


इस मामले में यह भी सामने निकल कर आया कि सूरजपुर थाना पुलिस द्वारा आरोपियों को छोड़ दिया गया था. जिसका उच्च अधिकारियों ने खंडन किया है कि कोई भी आरोपी छोड़ा नहीं गया था. उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है और अब संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय भेजा जा रहा है.

डीसीपी सेंट्रल जोन का क्या है कहना

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी काफी शातिर किस्म के हैं. यह ओप्पो कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे ठगा करते थे, इनकी गिरफ्तारी एक शिकायत के आधार पर की गई है. वहीं इनका एक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

साथ ही इस गिरफ्तारी के संबंध में थाने स्तर पर लापरवाही किए जाने का जो मामला संज्ञान में आया है. उस मामले में एसीपी के जरिए जांच की जा रही है. वहीं अगर कोई लापरवाही सामने आएगी, तो कार्रवाई की जाएगी. साथ ही किसी प्रकार के आरोपी को छोड़े जाने के संबंध में फैलाए जा रही सूचना गलत है.

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो भोले-भाले लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे पैसे लेकर ठगी कर रहे थे. एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप और कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपी 5 हजार रुपये लेकर ओप्पो कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किया करते थे.

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार


इस मामले में यह भी सामने निकल कर आया कि सूरजपुर थाना पुलिस द्वारा आरोपियों को छोड़ दिया गया था. जिसका उच्च अधिकारियों ने खंडन किया है कि कोई भी आरोपी छोड़ा नहीं गया था. उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है और अब संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय भेजा जा रहा है.

डीसीपी सेंट्रल जोन का क्या है कहना

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार आरोपियों के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी काफी शातिर किस्म के हैं. यह ओप्पो कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे ठगा करते थे, इनकी गिरफ्तारी एक शिकायत के आधार पर की गई है. वहीं इनका एक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

साथ ही इस गिरफ्तारी के संबंध में थाने स्तर पर लापरवाही किए जाने का जो मामला संज्ञान में आया है. उस मामले में एसीपी के जरिए जांच की जा रही है. वहीं अगर कोई लापरवाही सामने आएगी, तो कार्रवाई की जाएगी. साथ ही किसी प्रकार के आरोपी को छोड़े जाने के संबंध में फैलाए जा रही सूचना गलत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.