ETV Bharat / jagte-raho

गोविंदपुरी पुलिस ने लूट के मामले में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातर बढ़ रही हैं जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने सिक्योरिटी गार्ड से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Govindpuri police arrested three accused in robbery case in Delhi
दिल्ली में क्राइम
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 9:27 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने सिक्योरिटी गार्ड से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विनोद सिंह उर्फ मोटा अर्जुन और विकास उर्फ बाबू के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक मोबाइल और 25,000 कैस बरामद किया है.

तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि शिकायतकर्ता जो एसबीआई एटीएम पर गार्ड की नौकरी करते हैं. उनसे ₹55000 और मोबाइल तीन बदमाशों ने लूटा है. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी. इसी मामले को समझाते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं.

लूट की वारदात को अंजाम

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए SHO गोविंदपुरी सीपी भारद्वाज के नेतृत्व में जांच शुरू की थी. जांच के दौरान पुलिस ने विनोद को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ के बाद अर्जुन और विकास के बारे में पता चला. जिन्होंने मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद लूट के पैसे को आपस में बांट लिया था.

ये भी पढ़े:-गोविंदपुरी में बिजली के तारों का बना जाल, आए दिन शार्ट सर्किट से स्थानीय परेशान

फिलहाल पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से लूट के ₹25000 बरामद किए हैं. वही गिरफ्तार आरोपी अर्जुन पर पहले से 7 मामले दर्ज पाए गए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने सिक्योरिटी गार्ड से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विनोद सिंह उर्फ मोटा अर्जुन और विकास उर्फ बाबू के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक मोबाइल और 25,000 कैस बरामद किया है.

तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि शिकायतकर्ता जो एसबीआई एटीएम पर गार्ड की नौकरी करते हैं. उनसे ₹55000 और मोबाइल तीन बदमाशों ने लूटा है. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी. इसी मामले को समझाते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं.

लूट की वारदात को अंजाम

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए SHO गोविंदपुरी सीपी भारद्वाज के नेतृत्व में जांच शुरू की थी. जांच के दौरान पुलिस ने विनोद को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ के बाद अर्जुन और विकास के बारे में पता चला. जिन्होंने मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद लूट के पैसे को आपस में बांट लिया था.

ये भी पढ़े:-गोविंदपुरी में बिजली के तारों का बना जाल, आए दिन शार्ट सर्किट से स्थानीय परेशान

फिलहाल पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से लूट के ₹25000 बरामद किए हैं. वही गिरफ्तार आरोपी अर्जुन पर पहले से 7 मामले दर्ज पाए गए हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.