नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे जनपद गाजियाबाद में एक तरफा प्यार में युवती पर 16 बार चाकू से हमला करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम शेरखान है. मामला बीती 17 तारीख का था, जब शेर खान ने तुलसी निकेतन इलाके की रहने वाली युवती पर उसके घर के पास ही चाकू से हमला किया था. जिससे युवती की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन मुख्य आरोपी शेर खान फरार था. जिसको पुलिस ने अब गिरफ्तारी कर लिया है.
फिल्म से था प्रेरित
आरोपी शेरखान में इतना जुनून था कि वह किसी भी हालत में लड़की की शादी कहीं और नहीं होने देना चाहता था. बताया जा रहा है कि वह एक फिल्म से भी प्रेरित हुआ था. जिसके बाद उसने लड़की का पीछा पूरे जुनून से शुरू कर दिया था. उसने कई बार लड़की को रोककर यह कहा था कि अगर लड़की ने उससे शादी नहीं की तो वह उसे जान से मार देगा. लड़की ने अपने परिवार को भी यह बात बताई थी, लेकिन उनसे गलती हो गई कि उन्होंने पुलिस को यह बात नहीं बताई और यही गलती युवती की जान की दुश्मन बन गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.