नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा पुलिस ने सेक्टर 142 में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि ये ठगों का गिरोह पूरे देश से लोगों को नामी एयरलाइंस कंपनी में नौकरी देने के नाम पर झांसा देकर एक बैंक अकाउंट में पैसे मंगाता था, फिर अपने फोन का सिम बदल लेते थे. फिलहाल पुलिस ने इन ठगों के एकाउंट से साढ़े चार लाख रुपए बरामद किए हैं, साथ ही काफी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक इक्यूपमेंट्स भी बरामद हुए हैं.
रिक्शेवाले के नाम का इस्तेमाल करता था गिरोह
पुलिस ने आरोपियों की पहचान प्रवीण मिश्रा, अभिषेक पाल, ऋषभ सिंह और तनु राज वर्मा के रुप में की है. बता दें कि इस ठगों के गिरोह का मास्टरमाइंड प्रवीण मिश्रा है, जो बीए पास है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की अच्छी जानकारी रखता है. पुलिस की पूछताछ के दौरान प्रवीण ने बताया कि एक साल पहले उसकी मुलाकात एक रिक्शेवाले से नोएडा के सिटी सेंटर के पास हुई थी. उसने रिक्शेवाले को झांसा देकर एक खाता खुलवा लिया फिर उसके नाम का इस्तेमाल करते हुए उस खाते में लेन-देन करना शुरू कर दिया. फिलहाल इस खाते को पुलिस ने सीज कर साढ़े चार लाख रुपए बरामद कर लिए है.
वेबसाइट से मंगाते थे बेरोजगारों की लिस्ट
इस मामले को लेकर नोएडा के एसएसपी ने बताया कि यह लोग वेबसाइट से बेरोजगार लोगों का लिस्ट मंगा लेते थे और 2 हजार रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूलते थे. इसके बाद उम्मीदवार की हैसियत के मुताबिक उसके साथ ठगी करते थे. अभी हाल में ही इस गिरोह ने एक व्यक्ति से 50 हजार की ठगी की थी. ये लोग रुपए बैंक अकाउंट में डलवाने के बाद एटीएम से तुरंत निकाल लेते थे. जिससे कि बैंक रिफंड ना कर सके. यह कॉल सेंटर एक साल से चल रहा था और यह लोग अब तक हजारों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं.