नई दिल्ली: मोहन गार्डन थाना इलाके में दिन-दहाड़े हुई फायरिंग के मामले का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी की पहचान करण और प्रवीण के रूप में हुई है. ये हरियाणा के रहने वाले है. इनके पास से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कंट्री मेड पिस्टल, मोटरसाइकिल और खाली कारतूस बरामद किए हैं.
सीसीटीवी, टेक्निकल सर्विलांस की मदद से जुटाई जानकारी
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहन गार्डन इलाके में बाइक सवार दो बदमाश एक लड़की पर उसके घर के बाहर जानलेवा हमला कर फरार हो गए हैं. गोली लड़की के पेट मे लगी थी. मामला दर्ज करने के बाद एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में स्पेशल स्टाफ इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर हरि सिंह, बिजेंद्र सिंह, एएसआई जयवीर, हंस कुमार, कांस्टेबल उपेंदर, जगदीश, रवि, राज कुमार और अजय की टीम ने छानबीन शुरू की. पुलिस टीम ने मौका-ए-वारदात और आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज एकत्रित की. टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंक्वायरी के बाद दोनों बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रेड कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ेः पटपड़गंजः 16 साल के नाबालिग की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार
टिक टॉक पर 10 महीने पहले हुई थी पीड़िता से मुलाकात
पूछताछ में आरोपी करण ने बताया कि पीड़िता से 10 महीने पहले टिक-टॉक पर मिला था. इसके बाद से वह उसको पसंद करने लगा था. तीन महीने पहले पीड़िता को पता चला की करण शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं, तो पीड़िता ने इग्नोर करना शुरु कर दिया. उधर करण को यह पता चला की पीड़िता के घरवालों ने उसके लिए लड़का ढूंढना शुरू कर दिया है. वह नहीं चाहता था कि पीड़िता की शादी किसी और से हो जाए.
दोस्त के साथ मिलकर बनाया मारने का प्लान
करण ने बचपन के दोस्त प्रवीण को सारी बात बताई. उसके साथ मिलकर पीड़िता को जान से मारने का प्लान बनाया. मौका मिलते ही 18 दिसंबर को उसके घर के बाहर गोली चला दी. गोली लड़की के पेट मे लगी, उसे नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. पुलिस टीम अभी मामले में और पूछताछ कर रही है.