नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक्साइज डिपार्टमेंट की टीम ने वेस्ट दिल्ली के पंजाबी बाग थाना इलाके में स्थित एक पब कम रेस्टोरेंट में छापा मारा. इसके बाद टीम ने नॉन ड्यूटी पर शराब और बीयर की खेप जब्त की है जिसे यहां पर ऊंची कीमत पर बेचा जा रहा था.
लॉकडाउन में मुहैया करवाई जा रही थी शराब
असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस आलोक कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए पूरी जानकारी मीडिया को शेयर की है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान एक्साइज इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम को जानकारी मिली थी कि इस पब में लोगों को शराब मुहैया करवाई जा रही है. उसी सूचना पर एक्साइज इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम ने छापा मारकर मालिक समेत कई लोगों को पकड़ा है.
एआईबी टीम ने बताया कि जब पब के मालिक से इन शराब के संबंध में जरूरी डॉक्यूमेंट दिखाने के कहा गया तो वह लोग आनाकानी करने लगे. इस रेड के दौरान रेस्टोरेंट मालिक और उसके स्टाफ की तरफ से कोई भी सहयोग नहीं किया गया.
हालांकि इस दौरान लोकल पुलिस भी वहां मौजूद थी जिसने एआईबी टीम का सहयोग किया.