नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें नीशू नाम का बदमाश घायल हो गया है. जिसके बाद पुलिस ने नीशू समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनसे अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. बता दें कि पुलिस लंबे समय से इस गैंग की तलाश कर रही थी, जो दिल्ली और आसपास के इलाकों में व्यापारियों से गाड़ियां लूट लेता था.
हाल ही में इस गैंग ने एक पुलिसकर्मी को भी दिल्ली यूपी बॉर्डर पर गोली मारकर घायल कर दिया था. बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की सूचना पर आरोपी नीशू की लोकेशन मिली थी, जिसके बाद ये मुठभेड़ हुई.
व्यापारियों के लिए दहशत बना था गैंग
एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक यह गैंग मुख्य रूप से व्यापारियों को टारगेट करता था. व्यापारियों के गंतव्य से उनका पीछा करता था और सुनसान जगह पर गाड़ी रुकवा लेता था या फिर गाड़ी ओवरटेक करके उन पर गोली तक चला देता था. उसके बाद व्यापारी से गाड़ी लूट लिया करता था. पुलिस ने इस गैंग की गिरफ्तारी पर इनाम भी घोषित कर रखा था. वहीं इस गैंग की गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25 हजार का नकद इनाम एसएससी की तरफ से देने की घोषणा की गई है.
पुलिस पर भी करता था हमला
बता दें कि दिल्ली यूपी बॉर्डर पर खोड़ा के पास ही बीते दिनों एक सिपाही अपनी ड्यूटी करके घर लौट रहा था, उसी दौरान यह गैंग गाड़ी लूट रहा था, सिपाही ने इस गैंग को पकड़ने की कोशिश की तो सिपाही पर गोली चला दी थी. इसके बाद यह गैंग फरार हो गया था.