नई दिल्ली: सीएम आतिशी ने आज मंगलवार को मोहल्ला बसों का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने बताया कि दिल्ली में इस वक्त लास्ट माइल कनेक्टिविटी की समस्या को निपटने के लिए सरकार इस पर काम कर रही है और ये मोहल्ला बस सर्विस लोगों की इसी समस्या का निवारण करेगी. यानि अब तक दिल्ली वालों को दूर-दराज के जिन इलाकों में बस की सुविधा नहीं मिल पाती है उन इलाकों में भी बस की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा. सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली वाले मेट्रो से लंबी दूरी का सफर तय करते हैं लेकिन जब घर जाने की बात आती है तो उन्हें कोई साधन नहीं मिलता. ऐसे में इन बसों से दिल्ली के दूर्गम इलाकों में रहने वाले लोगों को फायदा मिलेगा.
अगले दो हफ्ते में चलेंगी 2000 से ज्यादा मोहल्ला बसें
दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा, "...दिल्ली की अनूठी मोहल्ला बसें - दो रूटों पर ट्रायल हो चुका है. मैं चार्जिंग और अन्य चीजों के निरीक्षण के लिए यहां आई हूं. ये बसें आने वाले दो हफ्तों में दिल्ली की सड़कों पर होंगी. ये दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में चलेंगी. राज्य में हमेशा परिवहन संबंधी मुद्दे रहे हैं. लास्ट माइल कनेक्टिविटी से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए दिल्ली में 2000 से अधिक मोहल्ला बसें चलाई जाएंगी".
सीएम आतिशी इलेक्ट्रिक मोहल्ला बसों की चार्जिंग और अन्य तकनीकि खूबियों का निरीक्षण करने पहुंची थी. जहां उन्होंने अधिकारियों से बस रूट्स से संबंधित समस्याओं पर भी गौर किया. जिसके बाद उन्होंने आश्वस्त किया है कि जल्द ही इन बसों को सड़कों पर उतारा जाएगा. ताकि लोग इनमें आरामदायक सफर कर सके. यह पहल शहर भर में मोहल्ला बस सेवा का विस्तार करने की दिल्ली सरकार की व्यापक रणनीति का हिस्सा है.
#WATCH | Delhi CM Atishi says, " ...the unique mohalla buses of delhi - trial has already been done on two routes. i am here for the inspection of charging and other things. these buses will be on the roads of delhi in the coming two weeks - these will run in the congested areas… https://t.co/DvcUI2xeyQ pic.twitter.com/s44oZ2o5MP
— ANI (@ANI) December 3, 2024
यहां जानिए मोहल्ला बस के बारे में सब कुछ
लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए नौ मीटर लंबी बसें शुरू की जा रही हैं. दिल्ली की सड़कों पर वर्तमान में चलने वाले मानक 12 मीटर लंबे वाहनों के विपरीत, ये बसें पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होंगी. इनमें 23 सीटें होंगी, जिनमें से छह महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी.
किस रूट पर चलेगी मोहल्ला बसें ?
इस रूट में मुनिरका गांव, मुनिरका मेट्रो स्टेशन, एंबियंस मॉल, नेल्सन मंडेला रोड पर डीएलएफ मॉल, वसंत कुंज इंस्टीट्यूशनल एरिया, स्पाइनल इंजरी हॉस्पिटल, आईआईएमसी, बेर सराय गांव और फोर्टिस अस्पताल जैसे महत्वपूर्ण स्थान शामिल हैं.
इससे पहले, अगस्त में, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और विधायक सोमनाथ भारती ने कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन से पीएनबी गीतांजलि कॉलोनी तक एक नए रूट पर मोहल्ला बस (ट्रायल) का उद्घाटन किया था.
- बस सेवा का पहला रूट कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन से पीएनबी गीतांजलि कॉलोनी तक होगा.
- दूसरा, लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से वसंत विहार मेट्रो स्टेशन तक, यह रूट साउथ कैंपस के 6-7 कॉलेजों को कवर करेगा. फिलहाल, दो बसें ट्रायल के तौर पर चल रही हैं.
ये भी पढ़ें- पुल बनने में लगे 100 करोड़, 70 साल थी मियाद, महीनों में दरका; CM आतिशी ने पूछा सवाल
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में प्रदूषण से आज भी राहत नहीं, AQI अब भी 300 के पार