नई दिल्लीः चोरी हुए एक मोबाइल फोन को द्वारका जिले के साइबर सेल की पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से ढूंढ निकाला है. इस मामले में साइबर सेल की टीम ने मोबाइल के इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति को भी पकड़ा है, जो बैटरी रिक्शा के रिपेयरिंग का काम करता है.
एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा के अनुसार साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर राजेश और एएसआई मुकेश की टीम द्वारका साउथ थाने में दर्ज मोबाइल चोरी के मामले में इस मोबाइल की तलाश कर रहे थे. मोबाइल की तलाश करने के दौरान पुलिस ने इस मोबाइल फोन को ट्रेस किया, जिसकी लोकेशन बवाना दिखाई गई.
पुलिस ने छापेमारी कर इस मोबाइल को रिसीवर सहित ढूंढ निकाला और उसे संबंधित थाने में पुलिस के हवाले कर दिया. ताकि स्थानीय पुलिस मामले की में आगे की कार्रवाई कर सके.
अभी भी की जा रही है पूछताछ
बता दें कि द्वारका साउथ थाने में दर्ज मामले में इस मोबाइल के रिसीवर की पहचान फिरोज खान के रूप में हुई है, जो बवाना का रहने वाला है और वह बैटरी रिक्शा के रिपेयरिंग का काम करता है. फिलहाल स्थानीय पुलिस इस मामले में इस रिसीवर से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस मोबाइल को उसने किससे खरीदा था और कितने समय से इसका प्रयोग कर रहा था.