नई दिल्लीः द्वारका जिला के बाबा हरिदास नगर थाना की पुलिस टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 1120 ग्राम गांजा बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर का नाम चांद बताया गया. आरोपी ने सुभाष नगर में रहने वाले एक व्यक्ति से गांजा खरीदा था.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि बाबा हरिदास नगर थाना एसएचओ की देखरेख में सब इंस्पेक्टर सत्यवान और कॉन्स्टेबल प्रीतम अपने इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी उन्होंने सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से 1120 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. पूछताछ में तस्कर ने बताया कि उसने सुभाष नगर इलाके में रहने वाले मुन्ना से गांजा खरीदा था. आरोपी पर एक्साइज एक्ट के एक पुराने मामले में भी शामिल रहा है. डीसीपी ने बताया कि बाद बाबा हरिदास नगर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया गया. जानकारी के अनुसार इस पर बाबा हरिदास नगर थाने में ही एक्साइज एक्ट का एक मामला दर्ज है. पुलिस टीम अब तस्कर से पूछताछ कर गांजा के सप्लायर की तलाश में जुट गई है.