नई दिल्ली/ गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अपराधी लगातार लूटपाट, हत्या, चोरी आदि की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं से नाराज डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल की गाज अब कई थाना प्रभारियों पर गिरने वाली है.
डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि आपराधिक वारदातों को रोकने में विफल कई थाना प्रभारियों के जल्द तबादले किए जाएंगे. मोदीनगर से लेकर कवि नगर, साहिबाबाद, इंद्रपुरम, लोनी बॉर्डर क्षेत्र में बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती देते हुए आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.
मगर पुलिस बदमाशों की कमर नहीं तोड़ पा रही. पिछले 8 दिनों में 9 लूट, 4 हत्या, 8 चोरी आदि की वारदात को बदमाश अंजाम दे चुके हैं.
डीआईजी का कहना है कि बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए जिले में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. मगर इसके बावजूद कई थाना क्षेत्रों में आपराधिक वारदात की घटनाएं बढ़ी हैं.