ETV Bharat / jagte-raho

दिल्ली: स्पेशल स्टाफ की टीम ने चोरी के मामले में 2 आरोपी को किया गिरफ्तार - Delhi news

दिल्ली में क्राइम लगातार बढ़ रहा है, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच स्पेशल स्टाफ की टीम ने चोरी में मामले में बिहार के मुजफ्फरपुर के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 19.80 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं.

Delhi Special staff team arrested 2 accused in robbery case
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 7:54 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के मध्य जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सुशील कुमार शर्मा और दूसरे आरोपी का नाम पंकज राय है. दोनों आरोपी मूल रूप से मुजफ्फरपुर बिहार के रहने वाले हैं और दोनों आरोपियों के पास से चोरी के पैसे को भी जब्त कर लिया गया है.

दिल्ली पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया
बता दें कि 17 जून को एक शिकायतकर्ता ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई कि वह कनॉट प्लेस में मनी एक्सचेंज का काम करता है और 24 मई को अपने घर पर घरेलू काम करने के लिए एक नौकर को नियुक्त किया था. जिसका नाम सुशील शर्मा था और वह घर और खातों का काम किया करता था. 17 जून को आरोपी सुशील शर्मा ने शिकायतकर्ता को कोई भी काम की जानकारी नहीं दी और फरार हो गया.

बिहार के अलग-अलग जिलों में छापेमारी

इसके बाद शिकायतकर्ता ने 17 जून को ही इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी और दिल्ली पुलिस ने मामले को गंभीरता से देखते हुए एक टीम का गठन किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश करनी शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी सुशील शर्मा अपराध करने के बाद ओला कैब बुक किया और दिल्ली छोड़ कर चला गया. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने बिहार के अलग-अलग जिलों में छापेमारी की और आरोपी को मुजफ्फरपुर बिहार से गिरफ्तार कर लिया.


आरोपियों के पास से नकदी बरामद

उसके बाद आरोपी सुशील के कब्जे से ₹1 लाख की नकदी और आरोपी पंकज के कब्जे से ₹80 हजार की नकदी बरामद की गई और 17 लाख रुपये उन्होंने अपने रिश्तेदारों के खाते में जमा करा दिए थे. स्पेशल स्टाफ की टीम ने दोनों आरोपियों के पास से एक स्कूटी 3 मोबाइल फोन और 19.80 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं.

पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी सुशील कुमार शर्मा ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है और 1 साल पहले दिल्ली आया था. दिल्ली में लोगों के घरों में बतौर नौकर का काम करना शुरू कर दिया था और इसके बाद जल्द पैसे कमाने के चक्कर में अपराध में लिप्त हो गया.

नई दिल्ली: राजधानी के मध्य जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम सुशील कुमार शर्मा और दूसरे आरोपी का नाम पंकज राय है. दोनों आरोपी मूल रूप से मुजफ्फरपुर बिहार के रहने वाले हैं और दोनों आरोपियों के पास से चोरी के पैसे को भी जब्त कर लिया गया है.

दिल्ली पुलिस ने बिहार के मुजफ्फरपुर के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया
बता दें कि 17 जून को एक शिकायतकर्ता ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई कि वह कनॉट प्लेस में मनी एक्सचेंज का काम करता है और 24 मई को अपने घर पर घरेलू काम करने के लिए एक नौकर को नियुक्त किया था. जिसका नाम सुशील शर्मा था और वह घर और खातों का काम किया करता था. 17 जून को आरोपी सुशील शर्मा ने शिकायतकर्ता को कोई भी काम की जानकारी नहीं दी और फरार हो गया.

बिहार के अलग-अलग जिलों में छापेमारी

इसके बाद शिकायतकर्ता ने 17 जून को ही इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी और दिल्ली पुलिस ने मामले को गंभीरता से देखते हुए एक टीम का गठन किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश करनी शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी सुशील शर्मा अपराध करने के बाद ओला कैब बुक किया और दिल्ली छोड़ कर चला गया. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने बिहार के अलग-अलग जिलों में छापेमारी की और आरोपी को मुजफ्फरपुर बिहार से गिरफ्तार कर लिया.


आरोपियों के पास से नकदी बरामद

उसके बाद आरोपी सुशील के कब्जे से ₹1 लाख की नकदी और आरोपी पंकज के कब्जे से ₹80 हजार की नकदी बरामद की गई और 17 लाख रुपये उन्होंने अपने रिश्तेदारों के खाते में जमा करा दिए थे. स्पेशल स्टाफ की टीम ने दोनों आरोपियों के पास से एक स्कूटी 3 मोबाइल फोन और 19.80 लाख रुपये नगद बरामद किए हैं.

पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी सुशील कुमार शर्मा ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है और 1 साल पहले दिल्ली आया था. दिल्ली में लोगों के घरों में बतौर नौकर का काम करना शुरू कर दिया था और इसके बाद जल्द पैसे कमाने के चक्कर में अपराध में लिप्त हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.