नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के मुंडका थाना इलाके में हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी के शवों को बरामद कर लिया है, जो रोहतक में फेंके गए थे. मृतक की पहचान राजेश व उसकी मृतक पत्नी की पहचान रुचि के रूप में हुई है, जो मुंडका थाना इलाके में परिवार सहित रहते थे.
कई दिनों तक दोनों पति-पत्नी घर में नजर नहीं आए, तब मृतक राजेश की बहन और राजेश के बच्चों ने पुलिस में राजेश और रुचि के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि दोनों की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए मृतक राजेश और रुचि का शव रोहतक से बरामद किया है.
संदेह होने पर बड़े भाई श्री भगवान को पकड़ा
एसएचओ एस एस सन्धु की देखरेख में इंस्पेक्टर विशंभर दयाल, सब इंस्पेक्टर रमेश, दिनेश, हेड कांस्टेबल सनेज और महेंद्र की टीम ने छानबीन शुरू की. फिर सन्देह पर श्री भगवान को पकड़ा. पूछताछ की तो बहाना बनाया, फिर बोला नहर में दोनों शव को फेंक दिया. पुलिस टीम कई नहर को ढूंढकर जांच करती रही. आखिरकार फिर बताया तो रोहतक के अस्थल बोहर रेलवे स्टेशन के पास राजेश का शव नाले में मिल गया. और उसी दौरान पता चला की राजेश की पत्नी का शव आईएमटी इलाके में रोहतक पुलिस को मिल चुकी थी.
पहले भी प्रॉपर्टी को लेकर होता रहता था झगड़ा
पुलिस को यह भी पता चला की दोनों भाइयों में प्रॉपर्टी को लेकर पहले भी झगड़ा होता रहता था. आरोपी ने पुलिस को बताया की उसका भाई राजेश बात बात पर झगड़ा करने लगता था. यही कारण था कि उस रात जब डांटा तो बात बढ़ गई.