ETV Bharat / jagte-raho

मुंडका डबल मर्डर केस: रोहतक से बरामद हुआ पति-पत्नी का शव, भाई गिरफ्तार - डबल मर्डर केस

दिल्ली में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच बाहरी दिल्ली के मुंडका थाना इलाके में डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी के शवों को बरामद कर लिया है.

Delhi Police recovered body of husband and wife from Rohtak in Mundka double murder
रोहतक से पति-पत्नी का शव बरामद.
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 3:08 PM IST

Updated : Oct 22, 2020, 7:01 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के मुंडका थाना इलाके में हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी के शवों को बरामद कर लिया है, जो रोहतक में फेंके गए थे. मृतक की पहचान राजेश व उसकी मृतक पत्नी की पहचान रुचि के रूप में हुई है, जो मुंडका थाना इलाके में परिवार सहित रहते थे.

रोहतक से बरामद हुआ पति-पत्नी का श
बहन और बच्चों की शिकायत पर दर्ज किया था मामला


कई दिनों तक दोनों पति-पत्नी घर में नजर नहीं आए, तब मृतक राजेश की बहन और राजेश के बच्चों ने पुलिस में राजेश और रुचि के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि दोनों की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए मृतक राजेश और रुचि का शव रोहतक से बरामद किया है.

delhi-police-recovered-body-of-husband-and-wife-from-rohtak-in-mundka-double-murder
मुंडका डबल मर्डर केस

संदेह होने पर बड़े भाई श्री भगवान को पकड़ा

एसएचओ एस एस सन्धु की देखरेख में इंस्पेक्टर विशंभर दयाल, सब इंस्पेक्टर रमेश, दिनेश, हेड कांस्टेबल सनेज और महेंद्र की टीम ने छानबीन शुरू की. फिर सन्देह पर श्री भगवान को पकड़ा. पूछताछ की तो बहाना बनाया, फिर बोला नहर में दोनों शव को फेंक दिया. पुलिस टीम कई नहर को ढूंढकर जांच करती रही. आखिरकार फिर बताया तो रोहतक के अस्थल बोहर रेलवे स्टेशन के पास राजेश का शव नाले में मिल गया. और उसी दौरान पता चला की राजेश की पत्नी का शव आईएमटी इलाके में रोहतक पुलिस को मिल चुकी थी.


पहले भी प्रॉपर्टी को लेकर होता रहता था झगड़ा

पुलिस को यह भी पता चला की दोनों भाइयों में प्रॉपर्टी को लेकर पहले भी झगड़ा होता रहता था. आरोपी ने पुलिस को बताया की उसका भाई राजेश बात बात पर झगड़ा करने लगता था. यही कारण था कि उस रात जब डांटा तो बात बढ़ गई.

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के मुंडका थाना इलाके में हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी के शवों को बरामद कर लिया है, जो रोहतक में फेंके गए थे. मृतक की पहचान राजेश व उसकी मृतक पत्नी की पहचान रुचि के रूप में हुई है, जो मुंडका थाना इलाके में परिवार सहित रहते थे.

रोहतक से बरामद हुआ पति-पत्नी का श
बहन और बच्चों की शिकायत पर दर्ज किया था मामला


कई दिनों तक दोनों पति-पत्नी घर में नजर नहीं आए, तब मृतक राजेश की बहन और राजेश के बच्चों ने पुलिस में राजेश और रुचि के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि दोनों की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए मृतक राजेश और रुचि का शव रोहतक से बरामद किया है.

delhi-police-recovered-body-of-husband-and-wife-from-rohtak-in-mundka-double-murder
मुंडका डबल मर्डर केस

संदेह होने पर बड़े भाई श्री भगवान को पकड़ा

एसएचओ एस एस सन्धु की देखरेख में इंस्पेक्टर विशंभर दयाल, सब इंस्पेक्टर रमेश, दिनेश, हेड कांस्टेबल सनेज और महेंद्र की टीम ने छानबीन शुरू की. फिर सन्देह पर श्री भगवान को पकड़ा. पूछताछ की तो बहाना बनाया, फिर बोला नहर में दोनों शव को फेंक दिया. पुलिस टीम कई नहर को ढूंढकर जांच करती रही. आखिरकार फिर बताया तो रोहतक के अस्थल बोहर रेलवे स्टेशन के पास राजेश का शव नाले में मिल गया. और उसी दौरान पता चला की राजेश की पत्नी का शव आईएमटी इलाके में रोहतक पुलिस को मिल चुकी थी.


पहले भी प्रॉपर्टी को लेकर होता रहता था झगड़ा

पुलिस को यह भी पता चला की दोनों भाइयों में प्रॉपर्टी को लेकर पहले भी झगड़ा होता रहता था. आरोपी ने पुलिस को बताया की उसका भाई राजेश बात बात पर झगड़ा करने लगता था. यही कारण था कि उस रात जब डांटा तो बात बढ़ गई.

Last Updated : Oct 22, 2020, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.