ETV Bharat / jagte-raho

7 टन पेपर रोल चुराने वाले दो बदमाशों को पीसीआर टीम ने पकड़ा

दिल्ली पुलिस की पीसीआर को दो चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. चोरों ने एक गोदाम से लगभग 7 टन पेपर रोल चुराया था. पुलिस ने 7 टन पेपर रोल भी बरामद कर लिया है.

delhi police pcr arrested two theif badli area
पेपर रोल चोरी
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 8:12 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की पीसीआर मोबाइल स्टाफ ने पेट्रोलिंग के दौरान दो चोर को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने एक गोदाम से लगभग 7 टन पेपर रोल चुराया था. पीसीआर स्टाफ ने इनके पास से चोरी किए हुए 7 टन पेपर रोल बरामद कर दोनों को बादली पुलिस के हवाले कर दिया है. पीसीआर डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार पकड़े गए दोनों चोरों की पहचान सुरेंद्र और बिट्टू चौरसिया के रूप में हुई है. अलीपुर स्थित पुलिस कॉलोनी के रहने वाले हैं.

पेपर रोल चुराने के आरोप में दो चोर गिरफ्तार

डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के मुताबिक 2 दिन पहले एएसआई महावीर और हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण को ड्यूटी के दौरान एक गोडाउन से 7 टन पेपर रोल चोरी होने की सूचना मिली थी. लेकिन आज खेड़ा कला रोड के पास एक टेंपो संदिग्ध हालत में खड़ा दिखाई दिया. जिसके बगल में दो व्यक्ति भी खड़े थे.

शिकायतकर्ता को बुलाकर कराई पहचान

पीसीआर टीम ने टेंपो की तलाशी ली, जिसमें से पेपर रोल बरामद हुए. वहीं पीसीआर जब उन दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की तो उनमें से एक टेंपो का ड्राइवर और दूसरा हेल्पर निकला. वहीं पुलिस ने जब पेपर रोल के बारे में पूछा तो वे लोग कोई जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद पुलिस ने पेपर रोल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने वाले राम कुमार गुप्ता को बुलाकर पेपर रोल की पहचान करवाई. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को बताया कि यह पेपर उसी के गोडाउन से चुराए गए हैं.

दोनों को बादली पुलिस को सौंपा

उसी दौरान टेंपो ड्राइवर ने भी पीसीआर स्टाफ को जानकारी देते हुए बताया कि उसने यह पेपर रोल मुरारी नाम के एक कबाड़ी से लिए हैं. जब पुलिस मुरारी के अड्डे पर पहुंची तो वह वहां नहीं मिला. जिसके बाद पीसीआर स्टाफ ने दोनों व्यक्तियों पर उचित कार्रवाई करने के लिए पेपर रोल से लदे टेंपो सहित बादली पुलिस के हवाले कर दिया.

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की पीसीआर मोबाइल स्टाफ ने पेट्रोलिंग के दौरान दो चोर को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने एक गोदाम से लगभग 7 टन पेपर रोल चुराया था. पीसीआर स्टाफ ने इनके पास से चोरी किए हुए 7 टन पेपर रोल बरामद कर दोनों को बादली पुलिस के हवाले कर दिया है. पीसीआर डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार पकड़े गए दोनों चोरों की पहचान सुरेंद्र और बिट्टू चौरसिया के रूप में हुई है. अलीपुर स्थित पुलिस कॉलोनी के रहने वाले हैं.

पेपर रोल चुराने के आरोप में दो चोर गिरफ्तार

डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के मुताबिक 2 दिन पहले एएसआई महावीर और हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण को ड्यूटी के दौरान एक गोडाउन से 7 टन पेपर रोल चोरी होने की सूचना मिली थी. लेकिन आज खेड़ा कला रोड के पास एक टेंपो संदिग्ध हालत में खड़ा दिखाई दिया. जिसके बगल में दो व्यक्ति भी खड़े थे.

शिकायतकर्ता को बुलाकर कराई पहचान

पीसीआर टीम ने टेंपो की तलाशी ली, जिसमें से पेपर रोल बरामद हुए. वहीं पीसीआर जब उन दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की तो उनमें से एक टेंपो का ड्राइवर और दूसरा हेल्पर निकला. वहीं पुलिस ने जब पेपर रोल के बारे में पूछा तो वे लोग कोई जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद पुलिस ने पेपर रोल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने वाले राम कुमार गुप्ता को बुलाकर पेपर रोल की पहचान करवाई. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को बताया कि यह पेपर उसी के गोडाउन से चुराए गए हैं.

दोनों को बादली पुलिस को सौंपा

उसी दौरान टेंपो ड्राइवर ने भी पीसीआर स्टाफ को जानकारी देते हुए बताया कि उसने यह पेपर रोल मुरारी नाम के एक कबाड़ी से लिए हैं. जब पुलिस मुरारी के अड्डे पर पहुंची तो वह वहां नहीं मिला. जिसके बाद पीसीआर स्टाफ ने दोनों व्यक्तियों पर उचित कार्रवाई करने के लिए पेपर रोल से लदे टेंपो सहित बादली पुलिस के हवाले कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.