नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट ने मानसिक रूप से बीमार नौ वर्षीय बच्चे को पिता से मिलवाया है. वह घर का रास्ता भटककर करीब एक किलोमीटर दूर चला गया था.
पेट्रोलिंग वैन में बैठाकर शुरू की अनाउंसमेंट
पीसीआर की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, एएसआई जयप्रकाश और कांस्टेबल भूपेंद्र को बच्चे के बारे मे इंफॉर्मेशन मिली थी. सूचना मिलते ही मंगल बाजार चौक पहुंची पीसीआर यूनिट ने बच्चे से नाम और पता पूछने की कोशिश की. बच्चा पुलिस कर्मियों को कुछ नहीं बता पाया. इसके बाद पीसीआर यूनिट ने बच्चे को पेट्रोलिंग वैन में बैठाकर अनाउंसमेंट करनी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ेः 3 साल की लापता बच्ची को पीसीआर यूनिट ने पहुंचाया उसके घर
प्रॉपर वेरिफिकेशन के बाद किया हवाले
जब पीसीआर यूनिट बच्चे के घर के नजदीक पहुंची, तो अनाउंसमेंट सुनकर बच्चे के पिता पीसीआर वैन के पहुंचे. उन्होंने बच्चे को देखते ही पहचान लिया. वहीं, बच्चे ने भी पिता की पहचान कर ली. इसके बाद पीसीआर यूनिट ने प्रॉपर वेरिफिकेशन के बाद बच्चे को पिता के हवाले कर दिया.