ETV Bharat / jagte-raho

यूपी से गांजा लेकर आया तस्कर दिल्ली में गिरफ्तार, 28 किलो गांजा बरामद - तस्कर दिल्ली में गिरफ्तार

दो युवकों को राजधानी के मध्य जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ता ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी आंध्र प्रदेश एवं उड़ीसा से लाई गई गांजे की खेप को दिल्ली में लाकर सप्लाई करते थे.

delhi police arrested two persons with marijuana
दिल्ली पुलिस
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 7:04 PM IST

नई दिल्ली: गांजे की तस्करी करने वाले दो युवकों को मध्य जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ता ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी आंध्र प्रदेश एवं उड़ीसा से लाई गई गांजे की खेप को दिल्ली में लाकर सप्लाई करते थे. इनके पास से 28 किलो गांजा बरामद किया गया है. इस बाबत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

तस्कर दिल्ली में गिरफ्तार
डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार मध्य जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त हैं. इसे लेकर वाहन चोरी निरोधक दस्ते की टीम काम कर रही थी. बीते 4 जनवरी को उन्हें सूचना मिली कि इंदिरा गांधी स्टेडियम के समीप दो लोग मादक पदार्थ लेकर आएंगे. इस जानकारी पर सब इंस्पेक्टर संदीप गोदारा की टीम ने छापा मारकर वहां से दीन मोहम्मद और शाहरुख खान को पकड़ लिया. तलाशी में इनके पास से 28 किलो गांजा बरामद हुआ.
उड़ीसा से लेकर आये थे गांजे की खेप

गिरफ्तार किया गया दीन मोहम्मद उर्फ भोला हापुड़ का रहने वाला है. फिलहाल वह साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में रहता है. जल्दी रुपए कमाने की चाहत में वह गांजे की तस्करी कर रहा था. वह इमरान और शाहिद को वजीराबाद इलाके में गांजा देता था. उसने पुलिस को बताया कि आंध्रप्रदेश और उड़ीसा से यह गांजा लाया था. दूसरा आरोपी शाहरुख बरेली का रहने वाला है और वह भी साहिबाबाद के शालीमार गार्डन में रहता है. वह दीन मोहम्मद के साथ ही मिलकर गांजे की तस्करी करता था.

नई दिल्ली: गांजे की तस्करी करने वाले दो युवकों को मध्य जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ता ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी आंध्र प्रदेश एवं उड़ीसा से लाई गई गांजे की खेप को दिल्ली में लाकर सप्लाई करते थे. इनके पास से 28 किलो गांजा बरामद किया गया है. इस बाबत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

तस्कर दिल्ली में गिरफ्तार
डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार मध्य जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त हैं. इसे लेकर वाहन चोरी निरोधक दस्ते की टीम काम कर रही थी. बीते 4 जनवरी को उन्हें सूचना मिली कि इंदिरा गांधी स्टेडियम के समीप दो लोग मादक पदार्थ लेकर आएंगे. इस जानकारी पर सब इंस्पेक्टर संदीप गोदारा की टीम ने छापा मारकर वहां से दीन मोहम्मद और शाहरुख खान को पकड़ लिया. तलाशी में इनके पास से 28 किलो गांजा बरामद हुआ.
उड़ीसा से लेकर आये थे गांजे की खेप

गिरफ्तार किया गया दीन मोहम्मद उर्फ भोला हापुड़ का रहने वाला है. फिलहाल वह साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में रहता है. जल्दी रुपए कमाने की चाहत में वह गांजे की तस्करी कर रहा था. वह इमरान और शाहिद को वजीराबाद इलाके में गांजा देता था. उसने पुलिस को बताया कि आंध्रप्रदेश और उड़ीसा से यह गांजा लाया था. दूसरा आरोपी शाहरुख बरेली का रहने वाला है और वह भी साहिबाबाद के शालीमार गार्डन में रहता है. वह दीन मोहम्मद के साथ ही मिलकर गांजे की तस्करी करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.