नई दिल्ली: गांजे की तस्करी करने वाले दो युवकों को मध्य जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ता ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी आंध्र प्रदेश एवं उड़ीसा से लाई गई गांजे की खेप को दिल्ली में लाकर सप्लाई करते थे. इनके पास से 28 किलो गांजा बरामद किया गया है. इस बाबत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
गिरफ्तार किया गया दीन मोहम्मद उर्फ भोला हापुड़ का रहने वाला है. फिलहाल वह साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में रहता है. जल्दी रुपए कमाने की चाहत में वह गांजे की तस्करी कर रहा था. वह इमरान और शाहिद को वजीराबाद इलाके में गांजा देता था. उसने पुलिस को बताया कि आंध्रप्रदेश और उड़ीसा से यह गांजा लाया था. दूसरा आरोपी शाहरुख बरेली का रहने वाला है और वह भी साहिबाबाद के शालीमार गार्डन में रहता है. वह दीन मोहम्मद के साथ ही मिलकर गांजे की तस्करी करता था.