नई दिल्ली: चोरी झपटमारी एवं कार पर ठक-ठक की दस्तक देकर वारदात करने वाले गैंग के एक बदमाश को मध्य जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चार मोबाइल, दो बाइक और एक स्कूटी बरामद की गई है. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह चोरी की बाइक पर सवार होकर वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से फिलहाल 7 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.
मेरठ से आकर दिल्ली में देता था वारदात को अंजाम, चढ़ा दिल्ली पुलिस के हत्थे - Jhapatmari gang
इस मामले में डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा ने बताया है कि 26 नवंबर को स्पेशल स्टाफ में तैनात हवलदार विनोद कुमार को सूचना मिली कि ठक-ठक गैंग का सदस्य वसीम कुरैशी काले रंग की बाइक पर मिंटो रोड के पास आएगा.
पुलिस ने आरोपियों किया गिरफ्तार
नई दिल्ली: चोरी झपटमारी एवं कार पर ठक-ठक की दस्तक देकर वारदात करने वाले गैंग के एक बदमाश को मध्य जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चार मोबाइल, दो बाइक और एक स्कूटी बरामद की गई है. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह चोरी की बाइक पर सवार होकर वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से फिलहाल 7 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.
चार मोबाइल बरामद, सात मामले सुलझे
बता दें कि आरोपी वसीम कुरेशी मेरठ का रहने वाला है. तलाशी में पुलिस को उसके पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुए. यह सभी मोबाइल फोन आईपी स्टेट और कमला मार्केट इलाके से चोरी किए गए थे. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास मौजूद बाइक राजेंद्र नगर इलाके से चोरी की गई है. सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि जल्दी रुपये कमाने के लिए वह अपराध करता था.
मेरठ से ट्रेन में आकर करता था वारदात
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में वारदात करने के लिए रोजाना मेरठ से ट्रेन पकड़कर दिल्ली आता था. यहां वह शाहिद के साथ मिलकर पहले दुपहिया चोरी करता और फिर उस पर सवार होकर झपटमारी एवं चोरी की वारदातों को अंजाम देता. वारदात के बाद वह वापस मेरठ लौट जाता था. पिछले कुछ महीनों से वह रेड लाइट पर कार में ठक-ठक की दस्तक देकर वारदात करता था. आरोपी के पास से दो बाइक, एक स्कूटी और चार मोबाइल बरामद हुए हैं.
चार मोबाइल बरामद, सात मामले सुलझे
बता दें कि आरोपी वसीम कुरेशी मेरठ का रहने वाला है. तलाशी में पुलिस को उसके पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुए. यह सभी मोबाइल फोन आईपी स्टेट और कमला मार्केट इलाके से चोरी किए गए थे. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास मौजूद बाइक राजेंद्र नगर इलाके से चोरी की गई है. सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि जल्दी रुपये कमाने के लिए वह अपराध करता था.
मेरठ से ट्रेन में आकर करता था वारदात
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में वारदात करने के लिए रोजाना मेरठ से ट्रेन पकड़कर दिल्ली आता था. यहां वह शाहिद के साथ मिलकर पहले दुपहिया चोरी करता और फिर उस पर सवार होकर झपटमारी एवं चोरी की वारदातों को अंजाम देता. वारदात के बाद वह वापस मेरठ लौट जाता था. पिछले कुछ महीनों से वह रेड लाइट पर कार में ठक-ठक की दस्तक देकर वारदात करता था. आरोपी के पास से दो बाइक, एक स्कूटी और चार मोबाइल बरामद हुए हैं.
Intro:आरोपी के विसुअल wrap से भेज रहा हूँ. कृप्या इस्तेमाल कर लीजिएगा.
नई दिल्ली
चोरी झपटमारी एवं कार पर ठक-ठक की दस्तक देकर वारदात करने वाले गैंग के एक बदमाश को मध्य जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चार मोबाइल, दो बाइक और एक स्कूटी बरामद की गई है. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह चोरी की बाइक पर सवार होकर वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से फ़िलहाल 7 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.
Body:डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा के अनुसार 26 नवंबर को स्पेशल स्टाफ में तैनात हवलदार विनोद कुमार को सूचना मिली कि ठक-ठक गैंग का सदस्य वसीम कुरैशी काले रंग की बाइक पर मिंटो रोड के पास आएगा. वह चोरी के मोबाइल बेचने के लिए यहां आएगा. इस जानकारी पर एसीपी ऑपरेशन नरेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर ललित कुमार और एसआई नरेश कुमार की टीम ने छापा मारकर शाम के समय उसे पकड़ लिया.
चार मोबाइल बरामद सात मामले सुलझे
आरोपी वसीम कुरेशी मेरठ का रहने वाला है. तलाशी में उसके पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुए. यह सभी मोबाइल फोन आईपी स्टेट और कमला मार्केट इलाके से चोरी किए गए थे. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास मौजूद बाइक राजेंद्र नगर इलाके से चोरी की गई है. सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि जल्दी रुपए कमाने के लिए वह अपराध करता था.
Conclusion:मेरठ से ट्रेन में आकर करता था वारदात
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में वारदात करने के लिए रोजाना मेरठ से ट्रेन पकड़कर दिल्ली आता था. यहां वह शाहिद के साथ मिलकर पहले दुपहिया चोरी करता और फिर उस पर सवार होकर झपटमारी एवं चोरी की वारदातों को अंजाम देता. वारदात के बाद वह वापस मेरठ लौट जाता था. पिछले कुछ महीनों से वह रेड लाइट पर कार में ठक-ठक की दस्तक देकर वारदात करता था. आरोपी के पास से दो बाइक, एक स्कूटी और चार मोबाइल बरामद हुए हैं.
नई दिल्ली
चोरी झपटमारी एवं कार पर ठक-ठक की दस्तक देकर वारदात करने वाले गैंग के एक बदमाश को मध्य जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चार मोबाइल, दो बाइक और एक स्कूटी बरामद की गई है. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि वह चोरी की बाइक पर सवार होकर वारदात को अंजाम देता था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी से फ़िलहाल 7 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.
Body:डीसीपी मनदीप सिंह रंधावा के अनुसार 26 नवंबर को स्पेशल स्टाफ में तैनात हवलदार विनोद कुमार को सूचना मिली कि ठक-ठक गैंग का सदस्य वसीम कुरैशी काले रंग की बाइक पर मिंटो रोड के पास आएगा. वह चोरी के मोबाइल बेचने के लिए यहां आएगा. इस जानकारी पर एसीपी ऑपरेशन नरेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर ललित कुमार और एसआई नरेश कुमार की टीम ने छापा मारकर शाम के समय उसे पकड़ लिया.
चार मोबाइल बरामद सात मामले सुलझे
आरोपी वसीम कुरेशी मेरठ का रहने वाला है. तलाशी में उसके पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुए. यह सभी मोबाइल फोन आईपी स्टेट और कमला मार्केट इलाके से चोरी किए गए थे. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास मौजूद बाइक राजेंद्र नगर इलाके से चोरी की गई है. सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि जल्दी रुपए कमाने के लिए वह अपराध करता था.
Conclusion:मेरठ से ट्रेन में आकर करता था वारदात
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में वारदात करने के लिए रोजाना मेरठ से ट्रेन पकड़कर दिल्ली आता था. यहां वह शाहिद के साथ मिलकर पहले दुपहिया चोरी करता और फिर उस पर सवार होकर झपटमारी एवं चोरी की वारदातों को अंजाम देता. वारदात के बाद वह वापस मेरठ लौट जाता था. पिछले कुछ महीनों से वह रेड लाइट पर कार में ठक-ठक की दस्तक देकर वारदात करता था. आरोपी के पास से दो बाइक, एक स्कूटी और चार मोबाइल बरामद हुए हैं.