नई दिल्ली: राजधानी में लगातार क्राइम के मामले बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क है. इसी में दिल्ली, यूपी और हरियाणा में हत्या, हत्या की कोशिश, वाहन चोरी, लूटपाट, शराब तस्करी और अन्य संगीन मामलों में शामिल इंटरस्टेट बदमाश को द्वारका जिले की एएटीएस पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार बदमाश का नाम राजकुमार उर्फ टिंकू है, जो नजफगढ़ के जय विहार फेस वन का रहने वाला है.
पुलिस टीम पर भी कर चूका से जानलेवा हमला
शुरूआती पूछताछ के दौरान इस बदमाश ने बताया कि वह शराब तस्करी, लूटपाट और वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. इसके अलावा इसके ऊपर पश्चिम विहार पुलिस पर अटैक करने के लिए हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. साथ ही अपने भाई प्रदीप और साथी संदीप के साथ मिलकर अपने दोस्त की ही हत्या का भी मामला दर्ज है.
पुलिस को मिली थी इनफार्मेशन
डीसीपी के अनुसार पुलिस टीम को इसके खिलाफ इंफॉर्मेशन मिली थी कि यह बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से हथियार के साथ विपिन गार्डन के खेड़ी बाबा पुल के पास घूम रहा है. जिसके बाद एसीपी ऑपरेशंस जोगिंदर सिंह जून की देखरेख में एएटीएस इंस्पेक्टर मनोज कुमार टीम ने जाल बिछाकर इसे पकड़ लिया.
पूछताछ कर रही है पुलिस
तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से 1 कंट्री मेड पिस्टल बरामद की है. पुलिस ने उसके खिलाफ मोहन गार्डन थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वही पुलिस टीम अभी इससे पूछताछ कर इसके पिछले मामलों की जानकारी भी जुटाने की कोशिश कर रही है.