ETV Bharat / jagte-raho

स्कूटी के दिखे नंबर 4 और बदमाश था फरार, पुलिस की इस चतुराई से पकड़ा गया लुटेरा

डीसीपी देवेंद्र आर्या ने बताया कि सीसीटीवी की फुटेज काफी धुंधला होने के कारण बदमाश की स्कूटी के आखिरी चार नंबर ही नजर आ रहे थे. उन्हीं चार नंबरों के आधार पर हमारी टीम ने डेढ़ महीने की तलाश के बाद रोहित नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बुजुर्ग महिला से ठगी करने वाले शातिर बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 12:38 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 12:49 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पहले साउथ कैंपस में बुजुर्ग महिला से ठगी करने वाले शतिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. दरअसल मोतीबाग इलाके में बुजुर्ग महिला से ठगी करने के बाद बदमाश की करतूत वहां के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

पुलिस की इस चतुराई से पकड़ा गया लुटेरा

डीसीपी देवेंद्र आर्या ने बताया कि सीसीटीवी की फुटेज काफी धुंधला होने के कारण बदमाश की स्कूटी के आखिरी चार नंबर ही नजर आ रहे थे. उन्हीं चार नंबरों के आधार पर हमारी टीम ने काफी तलाश के बाद 21 वर्षीय रोहित नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही स्कूटी भी बरामद कर ली है.

बुजुर्ग महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी

डीसीपी देवेंद्र आर्या ने बताया कि 16 अगस्त को एक बजुर्ग महिला ने साउथ कैंपस थाने में अपने साथ ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत पर मामला दर्ज कर एसीपी वसंत विहार सतीश कुमार के निरीक्षण और एसएचओ पारसनाथ वर्मा के नेतृत्व में एसआई प्रवेश लांबा, सुरेंद्र सिंह, प्रतिमा, एएएसआई सतीश कुमार की टीम ने जांच शुरू की. टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो उन्हें एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें आरोपी एक स्कूटी पर आता हुआ दिखा है, पर कैमरा काफी दूर होने के कारण फुटेज साफ नहीं था.

चार नंबर के आधार पर जांच कर रही थी पुलिस

उन्होंने बताया कि टीम ने टेक्निकल टीम की सहायता से फुटेज को और साफ कराने की कोशिश की पर उसमें सिर्फ स्कूटी के आखिरी चार नंबर 6793 ही साफ हो सका था. उनकी टीम ने उसी नंबर के आधार पर जांच शुरू की थी. टीम ने सबसे पहले परिवहन विभाग से उक्त नंबर से सभी दो पहिया खासकर स्कूटी के बारे में जानकारी निकाली और जिस स्कूटी का नंबर मैच हुआ, उसी मॉडल की स्कूटी फुटेज में दिख रही थी.

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पहले साउथ कैंपस में बुजुर्ग महिला से ठगी करने वाले शतिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. दरअसल मोतीबाग इलाके में बुजुर्ग महिला से ठगी करने के बाद बदमाश की करतूत वहां के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

पुलिस की इस चतुराई से पकड़ा गया लुटेरा

डीसीपी देवेंद्र आर्या ने बताया कि सीसीटीवी की फुटेज काफी धुंधला होने के कारण बदमाश की स्कूटी के आखिरी चार नंबर ही नजर आ रहे थे. उन्हीं चार नंबरों के आधार पर हमारी टीम ने काफी तलाश के बाद 21 वर्षीय रोहित नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही स्कूटी भी बरामद कर ली है.

बुजुर्ग महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी

डीसीपी देवेंद्र आर्या ने बताया कि 16 अगस्त को एक बजुर्ग महिला ने साउथ कैंपस थाने में अपने साथ ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत पर मामला दर्ज कर एसीपी वसंत विहार सतीश कुमार के निरीक्षण और एसएचओ पारसनाथ वर्मा के नेतृत्व में एसआई प्रवेश लांबा, सुरेंद्र सिंह, प्रतिमा, एएएसआई सतीश कुमार की टीम ने जांच शुरू की. टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो उन्हें एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें आरोपी एक स्कूटी पर आता हुआ दिखा है, पर कैमरा काफी दूर होने के कारण फुटेज साफ नहीं था.

चार नंबर के आधार पर जांच कर रही थी पुलिस

उन्होंने बताया कि टीम ने टेक्निकल टीम की सहायता से फुटेज को और साफ कराने की कोशिश की पर उसमें सिर्फ स्कूटी के आखिरी चार नंबर 6793 ही साफ हो सका था. उनकी टीम ने उसी नंबर के आधार पर जांच शुरू की थी. टीम ने सबसे पहले परिवहन विभाग से उक्त नंबर से सभी दो पहिया खासकर स्कूटी के बारे में जानकारी निकाली और जिस स्कूटी का नंबर मैच हुआ, उसी मॉडल की स्कूटी फुटेज में दिख रही थी.

Intro:साउथ कैंपस थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिलाओं को कागज की गड्डी पकड़ा ठगी करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश ने दो माह पूर्व पॉश कॉलोनी मोतीबाग में रहने वाली एक महिला से ठगी के बाद अपनी स्कूटी से फरार होने के दौरान वहां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। पर उसमें फुटेज काफी धुंधला होने के कारण उसकी स्कूटी के आखिरी चार नंबर ही नजर आए थे, उन्हीं चार नंबरों के माध्यम से पुलिस टीम ने करीह डेढ माह की तलाश के बाद 21 वर्षीय रोहित नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने वह स्कूटी भी बरामद की है। वह इससे पहले भी ठगी के कई वारदातों को अंजाम दे चुका है, जिसकी जांच की जा रही है।
Body:डीसीपी देवेंद्र आर्या ने बताया कि 16 अगस्त को एक बजुर्ग महिला ने साउथ कैंपस थाने में अपने साथ ठगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत पर मामला दर्ज कर एसीपी वसंत विहार सतीश कुमार के निरीक्षण और एसएचओ पारसनाथ वर्मा के नेतृत्व में एसआई प्रवेश लांबा, सुरेंद्र सिंह, प्रतिमा, एएएसआई सतीश कुमार की टीम ने जांच शुरू की। टीम ने मौके पर पहुंच जांच की तो उन्हें एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें आरोपी एक स्कूटी पर आता हुआ दिखा है। पर कैमरा काफी दूर होने के कारण फुटेज साफ नहीं था।

Conclusion:टीम ने टेक्निकल टीम की सहायता से फुटेज को और साफ कराने की कोशिश की पर उसमें सिर्फ स्कूटी के नंबर प्लेट आखिरी चार नंबर 6793 ही साफ हो सके। टीम ने उसी नंबर के आधार पर जांच शुरू की। टीम ने सबसे पहले परिवहन विभाग से उक्त नंबर से सभी दो पहिया खासकर स्कूटी के बारे में जानकारी निकाली। जिस स्कूटी का नंबर मैच हुआ, उसी मॉडल की स्कूटी फुटेज में दिख रही थी।
Last Updated : Oct 5, 2019, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.