नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के आउटर नार्थ जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने लूटपाट करने वाले एक ऐसे गिरोह का धर दबोचा है जो खासतौर से दिल्ली के बवाना इलाके में सक्रिय था.
बदमाश कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं
गिरफ्त में आये बदमाश लूटपाट की कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने इस पूरे गिरोह के 4 सदस्यों समेत एक नाबालिग को भी पकड़ा है. इन्हें पकड़े जाने के बाद पुलिस ने करीब आधा दर्जन लूट की सनसनी खेज वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की मोटर साइकिल, नगदी और एक पिस्टल समेत एक अन्य घातक बंदूक भी बरामद की है.
गिरोह में एक नाबालिग भी शामिल
ये गिरोह इतना खतरनाक है कि अपनी दहशत बढ़ाने के लिए लूट के समय गोलियां तक चलाने से कोई गुरेज नहीं करते थे. साथ ही इनके इस गिरोह में एक नाबालिग भी शामिल है, जो उन्हें वारदातों को अंजाम देने के लिए पहले जगह जगह छोटी मोटी नोकरियाँ करता और जानकारियां जुटाकर अपने इन आकाओं को दे देता, जिसके बाद ये मिली जानकारी के आधार पर योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दे देते.
एक निश्चित समय पर वारदात को देते थे अंजाम
डीसीपी ने बताया कि ये लुटेरे एक निश्चित समय पर वारदातों को अंजाम देते थे.जैसे कि जब पीड़ित पैसे बैंक ले जा रहा हो या, दुकान पर लूट का काम रात में करते ताकि पूरे दिन का कलेक्शन लूटा जा सके.
सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने अपने लोकल नेटवर्क के साथ साथ कई cctv फुटेज खंगाली तब कहीं जाकर पुलिस को इनके बारे में जानकारी मिली और तब जिले की स्पेशल स्टाफ टीम को अपने नेटवर्क के जरिये एक गुप्त सूचना मिली कि ये लुटेरे बवाना में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं, जिसके बाद स्पेशल स्टाफ की टीम के इंस्पेक्टर अजय शर्मा, SI कमलेश मीना और कांस्टेबल हनुमान आदि की टीम ने जाल बिछाकर इन्हें मोके से ही न सिर्फ गिरफ्तार कर लिया बल्कि लूट की वारदात को भी नाकामयाब कर दिया.
लुटेरों से बाइक,नगद समेत एक पिस्टल बरामद
पकड़े गए लुटेरों से पुलिस ने चोरी की बाइक, नगदी समेत एक पिस्टल, एक डोगा बंदूक और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. पकड़े गए बदमाशो में से एक जोकि इस गिरोह का सरगना है उसपर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं, बाकी तीन छोटी मोटी नोकरियाँ करते थे. गैंग का सरगना दिल्ली का जबकि अन्य UP के बागपत के रहे वाले हैं. बरहाल अब इनके पकड़े जाने के बाद पुलिस ने जहां चेन की सांस ली है, वहीं करीब आधा दर्जन लूट के मामले सुलझाने का दावा किया है. वहीं बाकियों से पूछताछ जारी है.