नई दिल्ली: सराय रोहिल्ला थाने की पुलिस टीम ने दो हिस्ट्रीशीटर सहित चार सेंधमारो को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 50 हजार नगद, एक कार, तीन बाइक और अन्य सामान बरामद किया गया. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अरशद, नासिर, रिंकू वर्मा उर्फ ऋषि और फिरोज उर्फ अख्तर के रूप में हुई है.
पीड़ित की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज
डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार इंद्रलोक के तुलसी नगर में रहने वाले फैजल ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया था कि वह अपने रिश्तेदारों से मिलने गया हुए था. इसी बीच उसके पड़ोसी ने उसे जानकारी दी की उसके घर का ताला टूटा हुआ है. घर पहुंचा तो देखा घर में रखी अलमारियों में से ढाई लाख कैश और ज्वेलरी चोरी हो चुकी है. इंद्रलोक पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया.
सीसीटीवी से मिला पुलिस को सुराग
एसीपी सराय रोहिल्ला राकेश त्यागी की देखरेख में एसएसओ लोकेंद्र की टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की. पुलिस को पता लगा कि तीन मोटरसाइकिल पर चार लोग पीड़ित के घर के बाहर आए जिनमें से दो घर में घुसे और दो बाहर ही निगरानी रख रहे थे. कुछ देर बाद ही घर के अंदर गए दोनों लोग सामान लेकर बाहर निकले और उसके बाद चारों मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गए.
45 दिन बाद गिरफ्त में आया शातिर चोर
45 दिन तक लगातार जांच करते हुए पुलिस को इनमें से एक बदमाश अरशद के बारे में जानकारी मिली. और फिर पुलिस की टीम ने अरशद को गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद उसके बाद 3 और साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से 50 हजार कैश, चोरी के रुपयों से खरीदी गई एक कार, लोहे की रॉड और वारदात में इस्तेमाल की गई तीन मोटर साइकिल बरामद हुई.
पुलिस के अनुसार नासिर पर 41 मामले दर्ज हैं और वह वेलकम थाने का घोषित बैड कैरेक्टर है. रिंकू वर्मा उर्फ ऋषि पर पांच मामले दर्ज हैं. वह दरियागंज थाने का घोषित बैड कैरेक्टर है. इन दोनों के अलावा अरशद पर सेंधमारी के 4 मामले दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से सराय रोहिल्ला और बाड़ा हिंदूराव राव पुलिस स्टेशन के 5 मामलों का खुलासा हुआ है.