ETV Bharat / jagte-raho

पटेल नगर: मर्डर करने से पहले दिल्ली पुलिस ने 4 को किया अरेस्ट - दिल्ली में क्राइम

दिल्ली में क्राइम लगातार बढ़ रहा है, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. वहीं, पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक ने अपने ही साले पर गोली चलवाई थी. पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, पांच मैगजीन, एक केटीएम ड्यूक बाइक बरामद की है.

Delhi police arrested 4 accused in Patel Nagar
पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 11:03 AM IST

नई दिल्ली: पटेल नगर इलाके में तलाकशुदा पत्नी से बदला लेने के लिए एक टेटू आर्टिस्ट ने अपने पूर्व साले पर गोली चलवा दी. उसे यकीन था कि भाई के देखने उसकी पूर्व पत्नी अस्पताल आएगी, तो वह उसकी हत्या कर देगा. लेकिन उससे पूर्व ही पुलिस ने आरोपी को उसके तीन साथियों व गर्लफ्रेंड को दबोच लिया.

पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया

पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुख्य आरोपी विशाल शर्मा (32), रामदेव (25), अक्षय (25), गुड्डू कुमार (23) और ताशी (26) के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, पांच मैगजीन, एक केटीएम ड्यूक बाइक, एक कार, हेल्मेट व अन्य सामान बरामद किया है. दरअसल विशाल की पत्नी चार साल की बेटी की कस्टडी चाहती थी, जो विशाल के पास थी. पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए विशाल ने लोकल बदमाशों का सहारा लिया.

डीसीपी का क्या है कहना

मध्य जिला डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि 10 जुलाई को बाइक सवार दो बदमाशों ने लक्ष्य नागपाल (40) नामक युवक को गोली मार दी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल स्टॉफ के इंस्पेक्टर ललित कुमार व अन्यों की टीम ने भी जांच शुरू की.

छानबीन के दौरान लक्ष्य ने अपने पूर्व जीजा विशाल पर उसे गोली मरवाने का आरोप लगाया. सूचना ‌के बाद पुलिस ने बैंक अकाउंट डिटेल व सीडीआर के जरिये विशाल की लोकेशनका प‌ता की. लेकिन विशाल किराड़ी के अपने घर से गायब मिला, इस बीच घटना वाले दिन विशाल ने मुरथल के एक एटीएम से रुपये भी निकले थे. जब पुलिस ने हमले की सीसीटीवी खंगाली तो उसमें हमलावर नजर आए.

सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी गिरफ्तार

वहीं पुलिस को पता चला कि आरोपी विशाल, अक्षय व रामदेव पहाड़गंज के एक होटल में रुके थे. जिसके बाद पुलिस ने वहां सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि रामदेव ने हमले वाले दिन और होटल में रुकने के दौरान एक ही जूते पहने हुए थे.

इन सब सूचनाओं के बाद पुलिस ने सभी की तलाश शुरू कर दी, छापेमारी के बाद पुलिस ने ओम विहार से पहले अक्षय और बाद में स्विफ्ट डिजायर कार के साथ गुड्डू को गिरफ्तार किया. दोनों की निशानदेही पर द्वारका के एक होटल से विशाल व रामदेव को ‌भी गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपियों ने हमले की बात कबूली

आरोपी विशाल ने बताया कि उसने सिंगापुर से एक सिमकार्ड मंगाया हुआ था, जिसके जरिये वह अपने साले को धमकी भरे कॉल करता था. उसे यह नहीं पता था कि उसकी पत्नी हाल में कहां रह रही है.

इसलिए उसने रामदेव, अक्षय और गुड्डू की मदद से लक्ष्य पर हमला करवाया. इसके लिए ओएलएक्स से एक केटीएम बाइक खरीदी. जिसके बाद रामदेव और अक्ष्य ने लक्ष्य को गोली मारी.

बाद में गुड्डू के साथ कार में बैठकर वह धौला कुंआ पहुंचे. वहां विशाल और ताशी उन्हें मिले, वारदात के बाद सभी हरियाणा और पंजाब घूमने गए थे. वहीं पंजाब में एक दरगाह पर भी सब ने प्रार्थना की.

विशाल का कहना है कि उसे लगता था कि लक्ष्य को गोली मारने के बाद उसकी पूर्व पत्नी उसे देखने आएगी, तो उस समय उसकी हत्या कर दी जाएगी.फिलहाल पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

नई दिल्ली: पटेल नगर इलाके में तलाकशुदा पत्नी से बदला लेने के लिए एक टेटू आर्टिस्ट ने अपने पूर्व साले पर गोली चलवा दी. उसे यकीन था कि भाई के देखने उसकी पूर्व पत्नी अस्पताल आएगी, तो वह उसकी हत्या कर देगा. लेकिन उससे पूर्व ही पुलिस ने आरोपी को उसके तीन साथियों व गर्लफ्रेंड को दबोच लिया.

पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया

पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुख्य आरोपी विशाल शर्मा (32), रामदेव (25), अक्षय (25), गुड्डू कुमार (23) और ताशी (26) के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल, पांच मैगजीन, एक केटीएम ड्यूक बाइक, एक कार, हेल्मेट व अन्य सामान बरामद किया है. दरअसल विशाल की पत्नी चार साल की बेटी की कस्टडी चाहती थी, जो विशाल के पास थी. पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए विशाल ने लोकल बदमाशों का सहारा लिया.

डीसीपी का क्या है कहना

मध्य जिला डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि 10 जुलाई को बाइक सवार दो बदमाशों ने लक्ष्य नागपाल (40) नामक युवक को गोली मार दी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. लोकल पुलिस के अलावा स्पेशल स्टॉफ के इंस्पेक्टर ललित कुमार व अन्यों की टीम ने भी जांच शुरू की.

छानबीन के दौरान लक्ष्य ने अपने पूर्व जीजा विशाल पर उसे गोली मरवाने का आरोप लगाया. सूचना ‌के बाद पुलिस ने बैंक अकाउंट डिटेल व सीडीआर के जरिये विशाल की लोकेशनका प‌ता की. लेकिन विशाल किराड़ी के अपने घर से गायब मिला, इस बीच घटना वाले दिन विशाल ने मुरथल के एक एटीएम से रुपये भी निकले थे. जब पुलिस ने हमले की सीसीटीवी खंगाली तो उसमें हमलावर नजर आए.

सीसीटीवी के माध्यम से आरोपी गिरफ्तार

वहीं पुलिस को पता चला कि आरोपी विशाल, अक्षय व रामदेव पहाड़गंज के एक होटल में रुके थे. जिसके बाद पुलिस ने वहां सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि रामदेव ने हमले वाले दिन और होटल में रुकने के दौरान एक ही जूते पहने हुए थे.

इन सब सूचनाओं के बाद पुलिस ने सभी की तलाश शुरू कर दी, छापेमारी के बाद पुलिस ने ओम विहार से पहले अक्षय और बाद में स्विफ्ट डिजायर कार के साथ गुड्डू को गिरफ्तार किया. दोनों की निशानदेही पर द्वारका के एक होटल से विशाल व रामदेव को ‌भी गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपियों ने हमले की बात कबूली

आरोपी विशाल ने बताया कि उसने सिंगापुर से एक सिमकार्ड मंगाया हुआ था, जिसके जरिये वह अपने साले को धमकी भरे कॉल करता था. उसे यह नहीं पता था कि उसकी पत्नी हाल में कहां रह रही है.

इसलिए उसने रामदेव, अक्षय और गुड्डू की मदद से लक्ष्य पर हमला करवाया. इसके लिए ओएलएक्स से एक केटीएम बाइक खरीदी. जिसके बाद रामदेव और अक्ष्य ने लक्ष्य को गोली मारी.

बाद में गुड्डू के साथ कार में बैठकर वह धौला कुंआ पहुंचे. वहां विशाल और ताशी उन्हें मिले, वारदात के बाद सभी हरियाणा और पंजाब घूमने गए थे. वहीं पंजाब में एक दरगाह पर भी सब ने प्रार्थना की.

विशाल का कहना है कि उसे लगता था कि लक्ष्य को गोली मारने के बाद उसकी पूर्व पत्नी उसे देखने आएगी, तो उस समय उसकी हत्या कर दी जाएगी.फिलहाल पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.