नई दिल्ली: उत्तर जिला पुलिस ने दोस्त से लूट की साजिश रचने के आरोप में नौकायन में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी संजय को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो अन्य शख्स को भी गिरफ्तार किया.
बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला
बता दें कि 45 साल के वृंदावन आजादपुर सब्जी मंडी में कारोबार करते हैं और परिवार सहित भलस्वा डेरी इलाके में रहते हैं. पीड़ित ने असलम नाम के एक व्यक्ति से 14 लाख रुपये में 65 गज का एक प्लॉट भलस्वा इलाके में खरीदा था. लेकिन उसके बाद से ही असलम न तो पैसे वापस कर रहा था और ना ही प्लॉट पर कब्जा दे रहा था.
असलम ने प्लॉट के कागज के बदले संजय को छह लाख रुपये देने की बात कही. जिसके बाद पीड़ित और संजय कागजात लेकर आजादपुर से मुखर्जी नगर की तरफ जा रहे थे कि तिमारपुर इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने पीड़ित पक्ष पर हमला कर दिया और लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.
कॉल डिटेल्स और मोबाइल लोकेशन से मिला सुराग
इस मामले की जांच के लिए एसएचओ टीएन नेगी के नेतृत्व में एसआई अशोक मीणा एवं साइबर सेल एसआई रोहित की टीम गठित की गई. पुलिस ने पीड़ित वृंदावन और संजय के मोबाइल की लोकेशन एवं कॉल डिटेल्स की जांच की. तभी पुलिस ने देखा कि घटना की जगह पर संजय पहले भी जा चुका है. उसके मोबाइल की लोकेशन सोमवार को भी उसी जगह की दिखा रही थी. साथ ही साथ कॉल डिटेल में कई ऐसी चीजें दिखी.
जिससे पुलिस को संजय पर शक हुआ और जब संजय नाम के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी से पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया. फिलहाल पुलिस लगातार तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है और पुलिस ने इन तीनों की गिरफ्तारी से लूटे हुए कागजात और पैसे भी बरामद कर लिए हैं.