नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के अमर कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है. जिसमें लगभग डेढ लाख रुपये के सिक्के और वारदात में इस्तेमाल एक कार और एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है. साथ ही इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने तीन मामले सुलझाने का दावा किया है.
डीसीपी का क्या है कहना
डीसीपी साउथ ईस्ट आर पी मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमन बला उर्फ शिवम ,अजय उर्फ टोटला और अजहर मलिक उर्फ अज्जू के रूप में हुई है. दरअसल अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों की शिकायत अमर कॉलोनी थाने में दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद एसएचओ अमर कॉलोनी अनंत कुमार गुंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वारदात की जगह के पास की सीसीटीवी फुटेज देखनी शुरू की, तो एक कार को चोरी के सामान को ले जाने के काम में प्रयोग हुआ पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने इस कार के रजिस्ट्रेशन के मदद से आरोपियों तक एक-एक करके पहुंची और तीनों को गिरफ्तार किया. सबसे पहले पुलिस ने अजय उर्फ टोटला को ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके से गिरफ्तार किया .उसके बाद सुमन बला उर्फ शिवम को गढ़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया, वहीं तीसरे आरोपी अजहर मलिक उर्फ अज्जू को सराय काले खां इलाके से गिरफ्तार किया. इन तीनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है.
पुलिस कर रही पूछताछ
गिरफ्तार आरोपी सुमन बला पर पहले से 32 मामले दर्ज हैं, वहीं आरोपी अजय और अजहर मलिक पर पहले से कोई मामला नहीं पाया गया हैं. फिलहाल इस पूरे मामले मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.