नई दिल्ली: वाहन चोरी और झपटमारी करने वाले दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने त्रिलोकपुरी से गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान सुनील उर्फ अजय और अतुल के रूप में की गई है. इनके पास से चोरी की स्कूटी, दो मोबाइल, एक पिस्तौल और कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से तीन वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.
चोरी का सामान हुआ बरामद
डीसीपी राकेश पवारिया के अनुसार क्राइम ब्रांच में तैनात हवलदार दलवीर को सूचना मिली थी कि झपटमारी और वाहन चोरी की वारदातों में शामिल दो बदमाश त्रिलोकपुरी में आएंगे. इस जानकारी पर एसीपी संदीप लांबा की देखरेख में इंस्पेक्टर संतोष चौहान की टीम ने त्रिलोकपुरी इलाके में जाल बिछाकर वहां से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान सुनील उर्फ अजय और अतुल के रूप में की गई. तलाशी में इनके पास से झपटे गए दो मोबाइल फोन, एक चोरी की स्कूटी और पिस्तौल बरामद हुई. जांच में पता चला कि दोनों झपटमारी और वाहन चोरी की कई वारदातों में शामिल रहे हैं.
तीन वारदातों को पुलिस में सुलझाया
उन्होंने पुलिस को बताया कि वह वाहन चोरी करने के साथ ही झपटमारी की वारदातों को अंजाम देते हैं. फिलहाल इनकी गिरफ्तारी से कल्याणपुरी, मधु विहार और भारत नगर में हुई तीन वारदातों को सुलझाने का दावा क्राइम ब्रांच ने किया है. दोनों आरोपी पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुके हैं. अतुल के खिलाफ जहां हत्या सहित 8 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं तो वहीं सुनील के खिलाफ एक मामला दर्ज मिला है. पुलिस टीम इनके द्वारा की गई अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है.
नाबालिग रहते घोषित बदमाश का मर्डर
अतुल ने पुलिस को बताया कि वह कल्याणपुरी में रहता है. उसने एक नाबालिग के साथ प्रेम विवाह किया था. उसने इलाके के घोषित बदमाश की उस समय हत्या कर दी थी जब वह नाबालिग था. इस हत्याकांड में उसने मारे गए शख्स पर चाकू से 32 वार इसलिए किए थे क्योंकि उसने अतुल को थप्पड़ मारा था. दूसरे आरोपी सुनील ने पुलिस को बताया कि उसका परिवार त्रिलोकपुरी में रहता है. बुरी संगत में पड़कर वह स्मैक का नशा करने लगा. इसकी पूर्ति के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा.