नई दिल्ली: नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से बटनदार चाकू और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई. गिरफ्तार लुटेरों की पहचान बलराज उर्फ डांगी और ओमकार उर्फ विक्की के रूप में हुई.
आरोपियों पर दर्ज हैं कई मामले
इसके बाद नजफगढ़ थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, बलराज उर्फ डांगी छावला थाने का घोषित बैड कैरेक्टर है और इस पर छावला, नजफगढ़ और द्वारका सेक्टर 23 थाने में 19 मामले दर्ज हैं. वहीं ओमकार उर्फ विक्की चोरी के 6 मामलों में शामिल हैं और इसके साथ ही इस पर जाफरपुर कला थाने में भी एक मामला दर्ज है जिसके बाद पुलिस टीम आगे की कार्रवाई कर रही है.