नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर थाना इलाके में 2 दिन पहले हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए युवक का नाम मुस्तफा है, जो जखीरा का रहने वाला है. वहीं मृतक की पहचान 25 वर्षीय मुमताज के रूप में हुई थी, जो मधुबनी बिहार का रहने वाला था.
2 जून को हुआ था मर्डर
हत्या की यह वारदात दो जून को मोती नगर थाना इलाके के जखीरा में हुई थी. पुलिस को जानकारी मिली थी कि जखीरा में खून से लथपथ एक युवक पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले की छानबीन की. डीसीपी दीपक पुरोहित के निर्देश पर एसीपी पंजाबी बाग कुमार अभिषेक की देखरेख में टीम बनाई गई.
इस टीम में शामिल मोतीनगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल महेश, कॉन्स्टेबल हेमंत ने पुलिस मित्र लक्ष्मण पोद्दार की मदद से आरोपी मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि उनके बीच 2 दिन पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. फिर 2 तारीख को भी को झगड़ा हुआ, गुस्से में आकर मुस्तफा ने मुमताज के ऊपर चाकू से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गया.