नई दिल्ली: राजधानी के मुखर्जी नगर इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब रोड पर बने कोरोनेशन पार्क के पास नाले में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला. शव की शिनाख्त अभी भी नहीं हो पायी है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी हैं, जिससे मामला मारपीट कर हत्या का लग रहा है. इसलिए पुलिस तमाम पहलुओं पर जांच कर रही है.
सड़ी गली हालत में मिला शव
बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति का शव काफी दिन पुराना है. क्योंकि सड़ी गली हालत में नाले में कूड़े पर शव देखा गया. पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव की शिनाख्त न होने की वजह से पुलिस आसपास के तमाम इलाकों में गुमशुदा लोगों की लिस्ट खंगाल रही है. जिससे जल्द से जल्द व्यक्ति की पहचान कर मामले का खुलासा किया जा सके.
शव मिलने के बाद से ही इलाके में सनसनी का माहौल है. मृतक की पहचान ना होने से ऐसा भी लग रहा है कि मृतक इलाके के बहार का है. फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.