नई दिल्ली: राजधानी के जनकपुरी स्थित ब्रॉडवे पब्लिक स्कूल के पास दो स्कूटी सवार बदमाशों ने घरों में काम करने वाली एक महिला से उसका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए. इस बारे में पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए सूचना मिली. वहीं महिला ने पुलिस को बताया कि सुबह जब वह काम करने के लिए जा रही थी तो, दो स्कूटी सवारों ने उसका फोन छीन लिया और फरार हो गए.
CCTV की मदद से पहचाना स्कूटी का नंबर
जिसके बाद इन स्नेचरों को पकड़ने के लिए डाबड़ी एसपी विजेंद्र सिंह की देखरेख में डाबड़ी एसएसओ हेमंत कुमार, कांस्टेबल देवेंद्र और कृष्ण की टीम ने वारदात वाली जगह की सीसीटीवी फुटेज चेक की जिसमें से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी का नंबर पुलिस ने पहचान लिया और उस नंबर की मदद से स्कूटी के मालिक तक पहुंची. जहां स्कूटी मालिक ने पुलिस को जानकारी दी कि कुछ समय पहले उसकी स्कूटी चोरी हो गई थी.
नाबालिग की निशानदेही पर मुख्य आरोपी गिरफ्तार
इसी बीच पुलिस को मोबाइल छीनने वाले व्यक्ति के बारे में सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने राजापुरी पेट्रोल पंप के पास से उसे पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि वह नाबालिग है और उसने अपने एक साथ ही कलमा के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. वहीं नाबालिग की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी आरोपी कलमा भी पकड़ लिया है और उसके पास से चोरी की वह स्कूटी भी बरामद की है, जो उन्होंने बिंदापुर थाना इलाके से चुराई थी.