ETV Bharat / jagte-raho

फर्जी फेसबुक अकाउंट से युवती को भेजता था अश्लील वीडियो, साइबर सेल ने दो को दबोचा - Sender of porn videos arrested

साउथ जिले की साइबर सेल ने युवती को अश्लील वीडियो और फोटो भेजकर परेशान करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी देशबंधु और गजेन्द्र आरएसपीए कंपनी में गार्ड और हेल्पर का काम करते हैं. उसी कंपनी में पीड़िता भी काम करती थी.

Cyber cell arrested two accused for under cybercrime in south delhi
दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 7:45 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी के साउथ जिले की साइबर सेल ने युवती को अश्लील वीडियो व फोटो भेजकर परेशान करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान यूपी के कन्नौज निवासी देशबंधु सिंह और नोएडा निवासी गजेंद्र सिंह के रूप में की है.

अश्लील वीडियो भेजने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता के शिकायत पर गिरफ्तार

दरअसल, एक ही कंपनी में काम करने के दौरान एक युवक को असम की रहने वाली एक युवती से प्रेम हो गया, लेकिन युवती ने उसे मना कर दिया. जिसके बाद युवक ने फेसबुक पर फर्जी अकाउंट से युवती को अश्लील वीडियो और फोटो भेजकर परेशान करने लगा. यही नहीं युवक ने युवती के मोबाइल नंबर पर फोन कर संपर्क करने के लिए धमकाने लगा, लेकिन पीड़िता के शिकायत पर मामला दर्ज कर साउथ जिले की साइबर सेल ने मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.



सीआर पार्क से गिरफ्तार किया गया आरोपी

डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि असम की रहने वाली एक युवती, जोकि ग्रेटर कैलाश पार्ट टू में काम करती है. उसने सीआर पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई उसे फेसबुक फर्जी अकाउंट से अश्लील वीडियो और फोटो भेज रहा है और मोबाइल नंबर पर फोन कर धमकी भी दे रहा है. पीड़िता के शिकायत पर साइबर सेल ने जांच शुरू की, उसके बाद फेसबुक रिकॉर्ड और मोबाइल नंबर की मदद से आरोपी देशबंधु और गजेन्द्र सिंह को सीआर पार्क से गिरफ्तार किया गया.


पूछताछ में पता चला कि देशबंधु और गजेन्द्र आरएसपीए कंपनी में गार्ड और हेल्पर का काम करते हैं. उसी कंपनी में पीड़िता भी काम करती थी. इस दौरान देशबंधु को युवती से प्यार हो गया था, लेकिन युवती ने कभी उसे हां नहीं कहा. इस बात पर युवती को परेशान और बदनाम करने के लिए उसका फेसबुक फर्जी अकाउंट बनाकर उसे परेशान करने लगा.

नई दिल्ली: राजधानी के साउथ जिले की साइबर सेल ने युवती को अश्लील वीडियो व फोटो भेजकर परेशान करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान यूपी के कन्नौज निवासी देशबंधु सिंह और नोएडा निवासी गजेंद्र सिंह के रूप में की है.

अश्लील वीडियो भेजने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता के शिकायत पर गिरफ्तार

दरअसल, एक ही कंपनी में काम करने के दौरान एक युवक को असम की रहने वाली एक युवती से प्रेम हो गया, लेकिन युवती ने उसे मना कर दिया. जिसके बाद युवक ने फेसबुक पर फर्जी अकाउंट से युवती को अश्लील वीडियो और फोटो भेजकर परेशान करने लगा. यही नहीं युवक ने युवती के मोबाइल नंबर पर फोन कर संपर्क करने के लिए धमकाने लगा, लेकिन पीड़िता के शिकायत पर मामला दर्ज कर साउथ जिले की साइबर सेल ने मुख्य आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.



सीआर पार्क से गिरफ्तार किया गया आरोपी

डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि असम की रहने वाली एक युवती, जोकि ग्रेटर कैलाश पार्ट टू में काम करती है. उसने सीआर पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई उसे फेसबुक फर्जी अकाउंट से अश्लील वीडियो और फोटो भेज रहा है और मोबाइल नंबर पर फोन कर धमकी भी दे रहा है. पीड़िता के शिकायत पर साइबर सेल ने जांच शुरू की, उसके बाद फेसबुक रिकॉर्ड और मोबाइल नंबर की मदद से आरोपी देशबंधु और गजेन्द्र सिंह को सीआर पार्क से गिरफ्तार किया गया.


पूछताछ में पता चला कि देशबंधु और गजेन्द्र आरएसपीए कंपनी में गार्ड और हेल्पर का काम करते हैं. उसी कंपनी में पीड़िता भी काम करती थी. इस दौरान देशबंधु को युवती से प्यार हो गया था, लेकिन युवती ने कभी उसे हां नहीं कहा. इस बात पर युवती को परेशान और बदनाम करने के लिए उसका फेसबुक फर्जी अकाउंट बनाकर उसे परेशान करने लगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.