नई दिल्ली: इन दिनों द्वारका जिले के व्यापारियों को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं. जिसमें फोन करने वाला अपने आप को गैंगस्टर प्रदीप सोलंकी बताकर लोगों से रंगदारी देने के लिए कहता है. और व्यापारियों को रंगदारी न देने पर, बुरे अंजाम की धमकी देता है.
कारोबारी को किया व्हाट्सएप कॉल
मामला बाबा हरिदास नगर थाना इलाके का है, जहां फोन करने वाले शख्स ने सरकारी काम का कॉन्ट्रैक्ट लेने वाले कारोबारी को व्हाट्सएप कॉल किया था. यह कॉल उनके छोटे भाई के मोबाइल पर आया था. जिसमें फोन करने वाले ने अपने आप को प्रदीप सोलंकी बताया था. उसने कहा कि तुम्हारा कारोबार काफी अच्छा चल रहा है और काफी कमाई भी हो रही है. अगर शांति से कारोबार करना चाहते हो तो रंगदारी देनी होगी.
2 दिन के अंदर मांगी रंगदारी की रकम
फोन करने वाले ने 2 दिनों के अंदर रंगदारी की रकम देने के लिए कहा और साथ ही यह भी धमकी दी थी कि, अगर उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी तो उसका अंजाम बहुत ही बुरा होगा. जो उसे ही नहीं बल्कि उसके परिवार को भी भुगतना पड़ेगा.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
शुरुआत में तो कारोबारी डर गया. लेकिन बाद में कारोबारी ने इसकी शिकायत पुलिस को की. शिकायत मिलने पर पुलिस तत्काल मामले की जांच में जुट गई. और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है, कि यह फोन कहां से आया था और क्या फोन करने वाला सही में जेल में बंद गैंगस्टर प्रदीप सोलंकी है, या उसके नाम पर कोई और धमकी देने की कोशिश कर रहा है.