नई दिल्ली: बिंदापुर पुलिस ने कोचिंग सेंटर में चोरी करने वाले एक सेंधमार को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान भूपेश कपूर उर्फ गोलू के रूप में हुई है. वह उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन के पास का रहने वाला है. पुलिस टीम ने इसके पास से चोरी किए हुए दो मोबाइल फोन और कई इलेक्ट्रिक वायर बरामद की है.
मालिक ने दर्ज कराई थी शिकायत
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, कुछ दिन पहले मिलाप नगर स्थित कोचिंग सेंटर के मालिक ने सेंधमारी की शिकायत दर्ज कराई थी. उसने पुलिस को बताया कि कोचिंग सेंटर से 1 बैटरी, एल्युमिनियम वायर और 10 एसी वायर की चोरी हुई है. बिंदापुर एसएचओ की देखरेख में सब इंस्पेक्टर बीरेंद्र, एएसआई महिपाल, भीम सिंह, हेड कांस्टेबल रामकिशन, राज सिंह, कांस्टेबल बाबूराम, सुमित व रामकुमार की टीम का गठन किया गया.
ये भी पढे़ः छावला पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर चोर
सीसीटीवी से की शिनाख्त
पुलिस टीम ने वारदात वाली जगह की सीसीटीवी फुटेज निकालकर कोचिंग सेंटर में सेंधमारी करने वाले की पहचान की. इसके बाद लोकल इंटेलिजेंस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से तलाशी में दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं. पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि कोचिंग सेंटर से बैटरी, एलुमिनियम वायर व कॉपर वायर भी उसी ने चोरी की है. पुलिस पूछताछ में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चोरी किए हुए सामानों को कहां बेचा है.