ETV Bharat / jagte-raho

हाथरस कांड के विरोध में दलित संगठनों ने गुरुग्राम में किया प्रदर्शन - delhi news

दरिंदगी की शिकार हुई हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए गुरुग्राम के नेहरू पार्क में सैकड़ों की तादाद में भीम सेना के कार्यकर्ता जमा हुए और सदर बाजार से लेकर मिनी सचिवालय तक रोष मार्च निकाला.

bhim army protest against hathras rape case in gurugram
गुरुग्राम में प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 6:15 PM IST

नई दिल्ली/गुरुग्राम: उत्तर प्रदेश के हाथरस में दरिंदगी की शिकार हुई बेटी के लिए न्याय की मांग दिन पर दिन तेज हो रही है. शुक्रवार को साइबर सिटी में आधा दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों ने सड़क पर उतरकर पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान दलित संगठनों ने हाथरस के डीएम और एसएसपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

हाथरस रेप केस के विरोध में दलित संगठनों ने गुरुग्राम में किया प्रदर्शन

दरिंदगी की शिकार हुई हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए गुरुग्राम के नेहरू पार्क में सैकड़ों की तादाद में भीम सेना के कार्यकर्ता जमा हुए और सदर बाजार से लेकर मिनी सचिवालय तक रोष मार्च निकाला. इस दौरान भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने यूपी के सीएम योगी का पुतला दहन कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की.

इस दौरान भीम सेना के संस्थापक सतपाल तंवर ने कहा कि वो पिछले एक सप्ताह से हाथरस में ही थे. उस दौरान उन्होंने वहां के डीएम व एसपी से मांग की थी कि दरिंदगी की शिकार हुई बेटी को दिल्ली रेफर किया जाए, लेकिन उन्होंने उनकी एक ना सुनी.

सतपाल तंवर ने बताया कि जिला प्रशासन की पूरी मशीनरी आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है. इसलिए उनकी मांग है कि वहां के एसपी, डीएम व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और उन पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि जब तक देश की बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले कातिलों को फांसी नहीं मिलेगी. तब तक ये प्रदर्शन ऐसे ही उग्र होता रहेगा.

बता दें कि, बीते दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय लड़की को कुछ दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बनाकर उसके शरीर के कई अंगों को तोड़ दिया. मंगलवार को उसकी अस्पताल में उपाचार के दौरान मौत हो गई. जिसको लेकर पूरे देश में रोष है. देश की जनता सभी दरिंदों को फांसी देने की मांग कर रही है.

नई दिल्ली/गुरुग्राम: उत्तर प्रदेश के हाथरस में दरिंदगी की शिकार हुई बेटी के लिए न्याय की मांग दिन पर दिन तेज हो रही है. शुक्रवार को साइबर सिटी में आधा दर्जन से अधिक सामाजिक संगठनों ने सड़क पर उतरकर पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान दलित संगठनों ने हाथरस के डीएम और एसएसपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

हाथरस रेप केस के विरोध में दलित संगठनों ने गुरुग्राम में किया प्रदर्शन

दरिंदगी की शिकार हुई हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए गुरुग्राम के नेहरू पार्क में सैकड़ों की तादाद में भीम सेना के कार्यकर्ता जमा हुए और सदर बाजार से लेकर मिनी सचिवालय तक रोष मार्च निकाला. इस दौरान भीम सेना के कार्यकर्ताओं ने यूपी के सीएम योगी का पुतला दहन कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की.

इस दौरान भीम सेना के संस्थापक सतपाल तंवर ने कहा कि वो पिछले एक सप्ताह से हाथरस में ही थे. उस दौरान उन्होंने वहां के डीएम व एसपी से मांग की थी कि दरिंदगी की शिकार हुई बेटी को दिल्ली रेफर किया जाए, लेकिन उन्होंने उनकी एक ना सुनी.

सतपाल तंवर ने बताया कि जिला प्रशासन की पूरी मशीनरी आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है. इसलिए उनकी मांग है कि वहां के एसपी, डीएम व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और उन पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि जब तक देश की बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले कातिलों को फांसी नहीं मिलेगी. तब तक ये प्रदर्शन ऐसे ही उग्र होता रहेगा.

बता दें कि, बीते दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय लड़की को कुछ दरिंदों ने अपनी हवस का शिकार बनाकर उसके शरीर के कई अंगों को तोड़ दिया. मंगलवार को उसकी अस्पताल में उपाचार के दौरान मौत हो गई. जिसको लेकर पूरे देश में रोष है. देश की जनता सभी दरिंदों को फांसी देने की मांग कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.