नई दिल्ली: जेएनयू की तीन छात्राओं के सामने एक ऑटो चालक ने ऐसी अश्लील हरकत कि जिसके चलते हंगामा हो गया. ऑटो चालक छात्राओं के सामने अपनी पैंट उतारकर अश्लील हरकत करने लगा. इस पूरे मामले को लेकर छात्राओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
किशनगढ़ पुलिस ने इस बाबत मामला दर्ज कर आरोपी अखिलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कन्नौज का रहने वाला अखिलेश ऑटो चलाता है. रात के समय वह जेएनयू के गेट संख्या एक के पास मौजूद था.
उसी दौरान वहां से तीन छात्राएं अपने हॉस्टल की तरफ लौट रही थीं. उन्हें देखकर अखिलेश ने अपनी पैंट उतारी और अश्लील हरकत करने लगा. छात्राओं ने जब उसे देखा तो वह उनकी तरफ देखते हुए ही अश्लील हरकत करने लगा. छात्राओं ने शोर मचाकर, वहां पर मदद के लिए गार्ड को बुलाया और फिर पूरी घटना के बारे में बताया.
गार्ड ने मौके से चालक को पकड़ा
मौके पर जब गार्ड आया तो आरोपी वहां से अपना ऑटो छोड़कर भागने लगा. लेकिन गार्ड ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. इसके बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई. छात्राओं ने इस बाबत किशनगढ़ पुलिस को लिखित शिकायत दी है. उनके बयान पर इस बाबत मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पुलिस को बताया है कि वह किराए पर ऑटो चलाता है.
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
महिला के सामने अश्लील हरकत करने की इस तरह की घटना पहले भी इसी क्षेत्र में हो चुकी है. वसंत कुंज इलाके में एक शख्स ने ऐसी हरकत बीते साल की थी. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके अलावा इसी इलाके में चलती बस में भी बीते साल ऐसी ही घटना हुई थी, लेकिन इसका आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हुआ है. इस घटना का वीडियो काफी वायरल भी हुआ था.