नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में एटीएम लूट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला गुरुग्राम के बादशाहपुर इलाके का है जहां कुछ अज्ञात बदमाश आंध्रा बैंक के एटीएम को ग्राइंडर मशीन से काटकर उसमें रखा सारा पैसा लेकर रफूचक्कर हो गए. बताया जा रहा है कि एटीएम में 6 लाख 48 हजार से ज्यादा रुपये थे.
वारदात सोमवार सुबह की है. जब कुछ अज्ञात बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाकर पूरी वारदात को अंजाम दे दिया और आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी. फिलहाल पुलिस बैंक प्रबंधक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
'कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था'
वहीं इस पूरे मामले में गुरुग्राम पुलिस की मानें तो एटीएम पर कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था और ना ही एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे थे. जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया. अब ऐसे में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है. फिलहाल पुलिस बैंककर्मी और आसपास के लोगों के घरों में लगे कैमरे की मदद से मामले की जांच कर रही.
साइबर सिटी गुरुग्राम में एटीएम लूट का मामला अब आम हो गया है. बदमाश लोगों की गाढ़ी कमाई को लूट कर फरार हो जाते हैं और पुलिस तफ्तीश करती रह जाती है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आए दिन एटीएम लूट की वारदात सामने आने के बाद भी पुलिस और बैंक प्रशासन कोई ठोस कदम उठाने को तैयार क्यों नहीं है.