नई दिल्ली: अंबेडकर नगर थाने की पुलिस टीम ने दो ऐसे शातिर स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. जो राह चलते लोगों पर हमला कर उनसे लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से एक आधार कार्ड, चोरी की स्कूटी, एक मोटर साइकिल और चोरी के 6 मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
दोनों को ट्रैप कर किया गिरफ्तार
डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर के अनुसार पकड़े गए दोनों स्नैचरों का नाम पी सिल्वा और सूरज उर्फ मिशल है. जो साउथ दिल्ली इलाके का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया की मो. आफताब नाम के शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि जब रात में ऑफिस से वह घर आ रहा था, तो पीछे से दो स्कूटी पर आ रहे 6 लड़कों ने उसके सर पर हमला कर उसका मोबाइल छीन लिया. पुलिस ने इस शिकायत पर एक्शन लेते हुए एसएचओ अंबेडकर नगर ओ. पी ठाकुर की देखरेख में एएसआई प्रकाश, सुंदर पाल, कॉन्स्टेबल देशराज और अखिलेश की टीम ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद से इन दोनों को ट्रैप करके गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई. पूछताछ में पुलिस ने इनके ठिकाने से 6 मोबाइल, एक स्कूटी और एक बाइक भी बरामद की है. जो ये लोग स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल करते थे.
दोनों पर पहले से कई मामले दर्ज
पुलिस के अनुसार आरोपी सिल्वा पर चोरी, स्नैचिंग और लूटपाट के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं, जबकि आरोपी सूरज पर 15 मामले दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से अम्बेडकर नगर, तिगड़ी, पुल प्रह्लादपुर आदि थानों के 5 मामलों का खुलासा हुआ है. पुलिस अभी इनसे पूछताछ कर, बाकी और बदमाशों की भी तलाश कर रही है.