ETV Bharat / jagte-raho

लाजपत नगरः अफगानी नागरिक की पिटाई मामला दर्ज - लाजपत नगर अफगानी नागरिक पिटाई

दिल्ली के लाजपत नगर में अफगान नागरिक की पिटाई का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर शुरू कर दी है.

afghan citizen beating case registered in lajpat nagar
लाजपत नगर अफगानी नागरिक पिटाई
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 3:03 AM IST

नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक और उसके साथी के द्वारा अफगान नागरिक की पिटाई का मामला सामने आया है. घटना 24 दिसंबर की है. पीड़ित युवक नेहरू नगर में अपने किसी मित्र से मिलने उसकी दुकान पर गया था. तभी उसके साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दे दी है.

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित सैय्यद शाह आगा ने बताया कि वह अपने दोस्त से मिलने नेहरू नगर एक दुकान में गए थे. उसका दोस्त दुकान पर मौजूद नहीं था, तो वह पास की दुकान में खरीदारी करने चले गए. इस दौरान एक व्यक्ति उनके पास आया और बोला कि क्या आप अफगानी हो. पीड़ित ने कहा हां मैं अफगानी हूं, तो युवक बोला कि वह भी अफगानी है, उसके पास रुपये नहीं है कुछ खाने को दिला दो.

जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद उसने पूछा कि वह कहां जाएगा, तो पीड़ित ने उसे बताया कि वह जामा मस्जिद जाएगा. इसके बाद वह युवक ऑटो लेकर आया और दोनों बैठकर जामा मस्जिद की तरफ जाने लगे. रास्ते में युवक ने पीड़ित को अपने घर चलने के लिए कहा, तो पीड़ित के इनकार करने पर युवक और ऑटो चालक उससे झगड़ा करने लगे और पिटाई कर दी. पीड़ित के शोर मचाने पर दोनों युवक उसे अधमरा छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंः-छावला पुलिस ने तड़ीपार बदमाश को किया गिरफ्तार

नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक और उसके साथी के द्वारा अफगान नागरिक की पिटाई का मामला सामने आया है. घटना 24 दिसंबर की है. पीड़ित युवक नेहरू नगर में अपने किसी मित्र से मिलने उसकी दुकान पर गया था. तभी उसके साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दे दी है.

पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित सैय्यद शाह आगा ने बताया कि वह अपने दोस्त से मिलने नेहरू नगर एक दुकान में गए थे. उसका दोस्त दुकान पर मौजूद नहीं था, तो वह पास की दुकान में खरीदारी करने चले गए. इस दौरान एक व्यक्ति उनके पास आया और बोला कि क्या आप अफगानी हो. पीड़ित ने कहा हां मैं अफगानी हूं, तो युवक बोला कि वह भी अफगानी है, उसके पास रुपये नहीं है कुछ खाने को दिला दो.

जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद उसने पूछा कि वह कहां जाएगा, तो पीड़ित ने उसे बताया कि वह जामा मस्जिद जाएगा. इसके बाद वह युवक ऑटो लेकर आया और दोनों बैठकर जामा मस्जिद की तरफ जाने लगे. रास्ते में युवक ने पीड़ित को अपने घर चलने के लिए कहा, तो पीड़ित के इनकार करने पर युवक और ऑटो चालक उससे झगड़ा करने लगे और पिटाई कर दी. पीड़ित के शोर मचाने पर दोनों युवक उसे अधमरा छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंः-छावला पुलिस ने तड़ीपार बदमाश को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.