नई दिल्ली: करावल नगर थाने के अंतर्गत अंकुर एनक्लेव में कुछ लोगों पर गौवंश हत्या का आरोप लगा है. मामला बीती रात का है. स्थानीय लोगों ने मौके से एक आरोपी को पकड़ा है. बाकी के चार लोग मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
लोगों में है रोष
स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीती रात करीब 2 बजे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गोवंश की हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों द्वारा एक व्यक्ति को मौके से पकड़ लिया गया. उसके 4 साथी भागने में कामयाब हो गए. घटना के चलते लोगों में रोष है. उनका आरोप है कि असामाजिक तत्वों द्वारा गौवंश की हत्या की जा रही है. उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए. इसको लेकर करावल नगर थाने का घेराव किया गया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई. वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.