नई दिल्ली: चाणक्यपुरी इलाके में एक साल पहले हुई चोरी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान आश्किन के रूप में की गई है. उसके दो अन्य साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी के खिलाफ दिल्ली एवं यूपी के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पुलिस को मिली थी चोरी की शिकायत
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार 28 जून 2019 को चाणक्य पुरी निवासी बृज भूषण गौतम ने अपने घर में चोरी की शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि घर से लगभग डेढ़ लाख रुपए नगद एवं गहने चोरी किए गए हैं. इस बात की चाणक्यपुरी थाने में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी. चाणक्यपुरी एसीपी राजेंद्र सिंह पाल की देखरेख में एसएचओ हरिकिशन द्वारा छानबीन के दौरान कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसके साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली गई. जिससे पता चला की एक गाड़ी जिसका मालिक इनाम कुरैशी है. इस वारदात में शामिल है. वह हापुर के गढ़मुक्तेश्वर का रहने वाला है.
चोरी के मामले में तीसरी गिरफ्तारी
पुलिस ने जब इनाम कुरैशी की तलाश में छापेमारी की तो उसने अदालत में सरेंडर कर दिया. वहां से उसे गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि इमरान और आश्किन मलिक इस चोरी में उसके साथ शामिल थे. इस जानकारी पर इमरान को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन मुख्य आरोपी आश्किन मलिक फरार चल रहा था. हाल ही में पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना पर आश्किन मलिक को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान पता चला कि दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं.
गौतमपुरी का रहने वाला है आरोपी
गिरफ्तार किया गया आश्किन मलिक गौतमपुरी में रहता है. वह मूल रूप से हैदराबाद का रहने वाला है. उसके खिलाफ दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के अलावा यूपी के सैफई और सिकंदराबाद में कई मामले दर्ज हैं. उसके पास से चांदी के कुछ आभूषण पुलिस ने बरामद भी किए हैं.