नई दिल्ली: नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के भारत नगर थाना क्षेत्र इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. युवक के जिगरी दोस्त ने ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.
लॉकडाउन के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या
दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के भारत नगर थाना क्षेत्र में एक 22 साल के युवक इमरान खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप मृतक युवक इमरान के ही पड़ोस में रहने वाले जिगरी दोस्त फिरोज नाम के युवक पर है. फिरोज नाम का यह युवक वारदात के बाद से ही फरार है. मृतक के परिजन यह समझ नहीं पा रहे हैं कि उनके बेटे को फिरोज ने आखिर क्यों मारा?
दोस्त ने ही की दोस्त की गोली मारकर हत्या
घटना बीती रात लगभग दस बजे की है. भारत नगर थाना क्षेत्र के वजीरपुर जेजे कॉलोनी में इमरान और उसके कुछ दोस्त साथ साथ ही खड़े थे और उनमें बातें हो रही थी, फिरोज भी साथ ही था. तभी अचानक गोली चली, जिसके बाद इमरान सड़क पर लहूलुहान गिर गया.
इनके बीच में क्या बात हुई किसी को नहीं पता. मौके पर पहुंची पुलिस को अभी तक कोई चश्मदीद गवाह नहीं मिला है. जिसने कहा हो कि उसने अपनी आंखों से सारा माजरा देखा है, लेकिन घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरा में उनकी तस्वीरें कैद होने का अनुमान है.
खुलेआम गोलीबारी की घटनाएं
पूरी दिल्ली में कोरोना के कहर से बचने के लिए लाॅकडाउन है. बावजूद इसके अगर इस तरह सड़कों पर खुलेआम गोलीबारी की घटनाएं कुछ सवाल जरूर खड़े करती है. बहरहाल पुलिस फिरोज कि तलाश में जुटी है, साथ ही दोनों के साथ खड़े अन्य लोगों की पहचान कर हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.