नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस का अपराधियों के खिलाफ अभियान बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.
दरअसल पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी तभी भूड़गढ़ी बंबा के पास पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को देखकर रुकने का इशारा किया तो वह रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी, फिर पुलिस ने भी घेराबंदी व जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश को गोली जा लगी. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
बदमाश पर 25 हजार का इनाम
पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश राशिद बुलंदशहर का रहने वाला है और मसूरी थाना क्षेत्र में सरिया लूट के मामले में काफी समय से वंचित चल रहा था. पुलिस द्वारा उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित की थी. यही नहीं दिल्ली एनसीआर में भी व लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका था. पुलिस ने राशिद के कब्जे से विजयनगर से चुराई गई बाइक तमंचा व कारतूस बरामद भी किया है.