नई दिल्ली: राजधानी के बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी में 35 साल के एक शख्स की नकली शराब पीने से मौत हो गई है. वहीं मृतक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. साथ ही परिवार वालों का आरोप है कि इलाके में दबंगों का बोलबाला है. जिसके कारण इसकी नकली शराब पीने से मौत हो गई.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
वहीं नकली शराब पीने से मौत के मामले में घटना की सूचना सुल्तानपुरी थाना पुलिस को दी गई थी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर संजय गांधी अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने किया इनकार
हालांकि पुलिस पूरे मामले से नकली शराब पीने से हुई मौत के बारे में मना कर रही है. लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पायेगा कि मौत नकली शराब पीने से हुई है या मौत का कोई और कारण है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.