नई दिल्लीः चाणक्यपुरी थाने की पुलिस ने खरीदार ढूंढ़ने के बहाने लग्जरी लेम्बोर्गिनी कार हड़पने के मामले में व्यवसायी को गिरफ्तार किया है. हालांकि अभी तक पुलिस कार को बरामद नहीं कर सकी है. साथ ही इस मामले से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि चाणक्यपुरी स्थित सम्राट होटल में रेस्त्रां संचालक हरप्रीत सिंह तलवार पांच नवंबर को धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दी थी.
एफआईआर में दर्ज शिकायत के अनुसार पीड़ित ने 2017 में पुडुचेरी से लेम्बोर्गिनी कार खरीदी थी, लेकिन एक साल बाद ही वह इसके लिए खरीदार ढूंढ़ने लगे. इसी दौरान पुराने परिचित दलबीर सिंह ने कार के लिए खरीदार ढूंढ़वाने का वादा दिया. चूंकि दलबीर का पुरानी कार खरीद-बिक्री का कारोबार है इसलिए पीड़ित ने भरोसा कर लिया.
आरोप है कि 10 नवंबर 2018 को दलबीर खरीदार को टेस्ट ड्राइव कराने के बहाने कार दो-तीन दिन के लिए ले गया, लेकिन फिर दोबारा लौट कर नहीं आया. उधर पीड़ित कार के लोन की किश्त जमा कर रहे थे. कई बार संपर्क करने के बाद भी जब आरोपी कार लेकर नहीं आया, तो इस साल अगस्त में पीड़ित ने चाणक्यपुरी थाने में शिकायत दी, जिसके आधार पर पांच नवंबर को एफआईआर दर्ज कर ली गई.
अमानत में खयानत की धारा में एफआईआर दर्ज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अमानत में खयानत की धारा में एफआईआर दर्ज कर एसआई अविनाश प्रताप को मामले की जांच सौंपी गई. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पीड़ित ने दो अन्य लोगों पर भी नामजद एफआईआर दर्ज कराई है, जिसकी जांच की जा रही है.
अभी तक की जांच के अनुसार आरोपी ने नामी अस्पताल श्रृंखला के मालिक को लेम्बोर्गिनी दे दी और बदले में फरारी कार ले ली, लेकिन इस सौदे में भी विवाद हो गया. पुलिस के अनुसार पीड़ित की कार अभी तक बरामद नहीं हो पाई है. साथ ही इस एफआईआर से जुड़े सभी पक्षों के कागजातों की जांच की जा रही है.