नई दिल्ली: नांगलोई इलाके में दुकान का शटर तोड़ कर चोरी करने की वारदात सामने आयी है. चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए दुकान का शटर तोड़कर गल्ले में रखे 80 हजार रूपये चोरी कर लिए और किसी को इस वारदात की भनक तक नहीं लगी.
सुबह लगा चोरी का पता
आउटर डीसीपी डॉ. एकोन ने बताया कि जिस दुकान में चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया वह दुकान पवन कुमार नाम के शख्स की है, जो नांगलोई के त्यागी विहार में रहता है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि जब वह सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो उसने दुकान का शटर टूटा हुआ पाया, जब वह दुकान के अंदर गया तो उसे पता लगा कि चोर गल्ले में रखे 80 हजार रूपये ले गए हैं. इस तरह चोरी की घटना से इलाके के अन्य दुकानदारों में भी डर समा गया है.
सीसीटीवी फुटेज
पुलिस डीसीपी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और दुकान के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रही है, जिसकी मदद से चोरों का पता लगाया जा सके.