नई दिल्ली: मधु विहार थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में चार बदमाश को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद हुआ है. आरोपियों की पहचान आकिब, अमन, प्रशांत और दीनदयाल के रूप में हुई है.
फायरिंग में बच गया थ पीड़ित
पूर्वी जिले के डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि 6 जनवरी को मधु विहार थाने के अंतर्गत आईपी एक्सटेंशन स्थित अंजना प्लाजा के पास एक शख्स पर फायरिंग की घटना सामने आई थी, फायरिंग में वह बच गया था. पीड़ित की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से साफ हुआ को फायरिंग में मंडावली निवासी आकिब, गाजियाबाद निवासी अमन और नोएडा निवासी निशांत शामिल हैं. इसके बाद आकिब, अमन, प्रशांत और दीनदयाल को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ेः पूर्वी दिल्ली: मंडावली थाना पुलिस ने दो कुख्यात बदमाश किए गिरफ्तार
अमन व निशांत के साथ मिलकर की थी वारदात
आकिब ने पूछताछ में बताया कि उसने अमन और निशांत के साथ मिलकर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात के बाद हथियार प्रशांत के हवाले कर दिया था. दीनदयाल से पूछताछ में नोएडा के हत्या के प्रयास के मामले का खुलासा हुआ है. दीनदयाल के खिलाफ नोएडा में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है. फिलहाल निशांत पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस उसको गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.