नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: साइबर क्राइम टीम ने एटीएम कार्ड को क्लोनिंग कर करोड़ों की ठगी करने वाला अंतरराज्यीय अफ्रीकी गैंग का भंडाफोड़ किया है. जिसमें पुलिस ने थाना क्षेत्र सूरजपुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके जरिए अब तक काफी लोगों के साथ करोड़ों रुपये की ठगी की गई है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान 94 मामलों में शामिल होना पाया गया है. पुलिस ने इनके पास से नगदी सहित 96 रीराइटेबल एटीएम कार्ड तथा अन्य सामान बरामद किया है.
बता दें कि आरोपी एटीएम कार्ड क्लोनिंग कर एटीएम से अवैध रूप से पैसे निकालने के अपराध में पिछले 1 वर्ष से नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम तथा दिल्ली में सक्रिय थे. इनके विरुद्ध जनपद गौतमबुद्धनगर में अज्ञात अभियुक्तों के द्वारा एटीएम से अवैध निकासी किए जाने के संबंध में सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं. पकड़े गए आरोपियों में ओमोन बेन्सन ओगबी डे और जोनसन उसारो हैं.
पुलिस उपायुक्त मुख्यालय का क्या है कहना
करोड़ों की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय अफ्रीकन की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय नितिन तिवारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के साइबर ठग है. इनके द्वारा सैकड़ों ठगी की वारदातों को अंजाम दिया गया है. इनके पास से 96 रीराइटेबल एटीएम कार्ड, दो कार्ड क्लोनिंग मोड्यूल, दो लैपटॉप , 7 मोबाइल फोन, दो पिनहोल कैमरा, तीन पिनहोल कैमरा बैटरी, एक डाटा कार्ड, दो पेनड्राइव , एक मेमोरी कार्ड ,17 सीट डेबिट कार्डो का डाटा एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ ही 10 हजार रुपये नगद बरामद हुआ है.