ETV Bharat / jagte-raho

15 दिन में पकड़े गए 155 तस्कर, अवैध शराब की 18556 बोतलें जब्त - एक्साइज एक्ट

लॉकडाउन के समय में भी शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार दिल्ली पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. इसमें न केवल जिला पुलिस बल्कि क्राइम ब्रांच की टीम भी ऐसे तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

155 liquor smugglers have been caught in 15 days in cases of alcohol smuggling
दिल्ली क्राइम ब्रांच
author img

By

Published : May 1, 2020, 11:12 AM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के समय में भी शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार दिल्ली पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. एक से लेकर 15 अप्रैल तक राजधानी के विभिन्न जिलों में एक्साइज एक्ट के 147 मामले दर्ज कर इनमें 155 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से अवैध शराब की 18556 बोतलें बरामद हो चुकी हैं.

विभिन्न जिलों में एक्साइज एक्ट के 147 मामले दर्ज



बड़ी संख्या में शराब के तस्कर सक्रिय
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के बाद से राजधानी में शराब के ठेके बंद हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में शराब के तस्कर सक्रिय हो रखे हैं. शराब की एक बोतल पर 200 फीसदी तक का मुनाफा वसूला जा रहा है.

इसके चलते तस्कर लगातार हरियाणा से अवैध शराब लाकर उसे दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सप्लाई कर रहे हैं. ऐसे तस्करों के खिलाफ लगातार दिल्ली पुलिस का एक्शन जारी है. इसमें न केवल जिला पुलिस बल्कि क्राइम ब्रांच की टीम भी ऐसे तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.


क्राइम ब्रांच ने पकड़ी सबसे बड़ी खेप
दिल्ली पुलिस से मिले आंकड़ों के अनुसार 1 से 15 अप्रैल के बीच दिल्ली पुलिस की विभिन्न टीमों ने 18556 अवैध शराब की बोतलें विभिन्न क्षेत्रों से जब्त की हैं. इनमें से 8460 बोतल अकेले क्राइम ब्रांच ने एक ही मामले में बरामद की हैं. जिन जिलों में सबसे ज्यादा शराब पकड़ी गई हैं उनमें रोहिणी, द्वारका, बाहरी जिला, पश्चिमी जिला, उत्तर पूर्वी जिला, बाहरी उत्तर जिला और मध्य जिला शामिल हैं.

जिलाएफआईआरगिरफ्तारीबरामद बोतलें
रोहिणी18 17 3130
द्वारका16 20 1713
बाहरी 27 27 1243
बाहरी-उत्तर 18 16 830
मध्य 3 3 799
पश्चिम9 12 714
उत्तर-पूर्वी6 8 708
दक्षिण9 9 384

नई दिल्ली: लॉकडाउन के समय में भी शराब तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार दिल्ली पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है. एक से लेकर 15 अप्रैल तक राजधानी के विभिन्न जिलों में एक्साइज एक्ट के 147 मामले दर्ज कर इनमें 155 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से अवैध शराब की 18556 बोतलें बरामद हो चुकी हैं.

विभिन्न जिलों में एक्साइज एक्ट के 147 मामले दर्ज



बड़ी संख्या में शराब के तस्कर सक्रिय
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के बाद से राजधानी में शराब के ठेके बंद हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में शराब के तस्कर सक्रिय हो रखे हैं. शराब की एक बोतल पर 200 फीसदी तक का मुनाफा वसूला जा रहा है.

इसके चलते तस्कर लगातार हरियाणा से अवैध शराब लाकर उसे दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सप्लाई कर रहे हैं. ऐसे तस्करों के खिलाफ लगातार दिल्ली पुलिस का एक्शन जारी है. इसमें न केवल जिला पुलिस बल्कि क्राइम ब्रांच की टीम भी ऐसे तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.


क्राइम ब्रांच ने पकड़ी सबसे बड़ी खेप
दिल्ली पुलिस से मिले आंकड़ों के अनुसार 1 से 15 अप्रैल के बीच दिल्ली पुलिस की विभिन्न टीमों ने 18556 अवैध शराब की बोतलें विभिन्न क्षेत्रों से जब्त की हैं. इनमें से 8460 बोतल अकेले क्राइम ब्रांच ने एक ही मामले में बरामद की हैं. जिन जिलों में सबसे ज्यादा शराब पकड़ी गई हैं उनमें रोहिणी, द्वारका, बाहरी जिला, पश्चिमी जिला, उत्तर पूर्वी जिला, बाहरी उत्तर जिला और मध्य जिला शामिल हैं.

जिलाएफआईआरगिरफ्तारीबरामद बोतलें
रोहिणी18 17 3130
द्वारका16 20 1713
बाहरी 27 27 1243
बाहरी-उत्तर 18 16 830
मध्य 3 3 799
पश्चिम9 12 714
उत्तर-पूर्वी6 8 708
दक्षिण9 9 384
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.