इस्लामाबाद:पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के एक हिंदू सांसद ने संसद में दो विधेयक पेश किए हैं जिनमें जबरन धर्मांतरण में शामिल लोगों की सजा में वृद्धि और बाल विवाह को संज्ञेय अपराध बनाने का प्रावधान किया गया है.
सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद डा रमेश कुमार वंकवानी ने मंगलवार को बाल विवाह (निषेध) विधेयक 2019 और अपराध कानून (अल्पसंख्यकों का अधिकार) कानून 2019 पेश किए है.
पढ़ें-मिशन शक्ति पर PAK-चीन ने दी प्रतिक्रिया, शांति की अपील
समाचार पत्र डॉन की खबर के अनुसार ये विधेयक दो हिंदू लड़कियों के अपहरण और उनका जबरन इस्लाम में धर्मांतरण करवाने के मामले में किए गए है.
विधेयकों के साथ एक प्रस्ताव भी पेश किया गया है जिसका सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के सांसदों ने समर्थन करते हुए ऐसी घटनाओं की निंदा की है.