अल असद एयर बेस: अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने शनिवार को इराक की अघोषित यात्रा की. पेंस का यह दौरा गत दो महीनों में सबसे उच्च स्तरीय अमेरिकी दौरा था.
बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दो महीने पहले सीरिया में अमेरिकी सेना की वापसी का आदेश दिया था. इस घोषणा के बाद इराक जाने वाले पेंस पहले अमेरिकी उच्चाधिकारी हैं.
पेंस और उनकी पत्नी करेन पेंस ने इराक के अल-असद एयर बेस के लिए का दौरा किया. उन्होंने इराक के प्रधानमंत्री आदिल अब्दुल के साथ फोन पर बात चीत भी की.
पेंस ने एयर बेस पर मौजूद सेना के जवानों के साथ समय बिताया, और आभार जताने के लिए उत्सव के दौरान तुर्की खाना परोसने में जवानों की मदद भी की.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति पेंस इराकी कुर्दिस्तान के राष्ट्रपति नेचिरवन बरज़ानी से मिलने के लिए एरबिल भी गए.
पेंस के दौरे का मकसद इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका के सहयोगी रहे सीरियाई कुर्दों को आश्वस्त करना था.
बता दें कि अमेरिका द्वारा सेना वापस लेने के ऐलान के बाद पिछले महीने कुर्दों पर तुर्की ने हमले किए थे.
पढ़ें- सीरिया : कुर्द और तुर्क-समर्थित बलों के बीच हिंसा, 30 की मौत
गौरतलब है कि अमेरिकी बलों ने अल-असद एयर बेस से ही पिछले महीने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के नेता अबू बक्र अल-बगदादी के खिलाफ एक ऑपरेशन शुरू किया और उसको ढेर कर दिया.